कोविड-19: घर से काम करने और पृथकता नियमों से बढ़ीं कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों की मुश्किलें

By भाषा | Updated: December 11, 2021 15:27 IST2021-12-11T15:27:12+5:302021-12-11T15:27:12+5:30

Kovid-19: Difficulties of low-paid employees increased due to work from home and isolation rules | कोविड-19: घर से काम करने और पृथकता नियमों से बढ़ीं कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों की मुश्किलें

कोविड-19: घर से काम करने और पृथकता नियमों से बढ़ीं कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों की मुश्किलें

(हेलेन कॉलिंस, पैट्रीशिया जॉलिफे और सुजेन हेलेन बैरी, लिवरपूल मूर्स यूनिवर्सिटी)

लिवरपूल (ब्रिटेन), 11 दिसंबर (द कन्वरसेशन) ब्रिटिश सरकार ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिये लोगों को घरों से काम करने का निर्देश दिया है, जिसके चलते ऐसा करने में असमर्थ लोगों के लिये परेशानियां खड़ी हो गईं है।

ऐसी ही समस्या इस नए नियम को लेकर भी है कि यदि कोई व्यक्ति ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो उसे दस दिन तक पृथक वास में रहना होगा। इस नियम से उन लोगों के लिये परेशानियां खड़ी हो गई हैं, जिनके वेतन में बीमार पड़ने पर कटौती की जाती है। साथ ही वे लोग भी परेशान हैं, जो घर से काम नहीं कर सकते। इससे लोगों के सामने बीमार पड़ने पर भी काम पर जाने की मजबूरी पैदा हो गई है।

हालिया शोध से पता चलता है कि जो लोग कम वेतन पाते हैं, स्वरोजगार में लगे हैं और असुरक्षित नौकरी कर रहे हैं, उन्हें वित्तीय मजबूरियों के कारण काम पर जाना पड़ता है, जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। एक अलग शोध में भी यह बात सामने आई है।

ब्रिटेन में बीमार पड़ने पर हर सप्ताह 96 पाउंड देने का प्रावधान है, लेकिन कई लोगों का इसमें गुजारा नहीं होता, जिसके चलते उनके पास काम पर जाने के अलावा कोई चारा नहीं रहता।

इसके अलावा लगभग एक करोड़ 80 लाख कर्मचारी ऐसे हैं, जो बीमारी में होने वाले भुगतान के लिये योग्य नहीं हैं क्योंकि वे पर्याप्त वेतन नहीं कमाते हैं। जबकि 50 लाख लोग इसलिये इस सुविधा से वंचित हैं क्योंकि वे स्वरोजगार में लगे हुए हैं। अनेक शरणार्थी भी इस लाभ को प्राप्त करने के दायरे में नहीं हैं।

सरकार ने पृथकवास में रहने वालों को 500 पाउंड के भुगतान की पेशकश तो की है, लेकिन बिना अनुबंध के काम कर रहे हजारों कर्मचारियों के लिये इस लाभ को हासिल करना काफी मुश्किल है।

हालिया विश्लेषण में इस बात को रेखांकित किया गया है कि ब्रिटेन में त्योहारी सीजन में काम करने वाले पांच लाख से अधिक कर्मचारी बीमार पड़ने पर होने वाले भुगतान के लिये आवेदन नहीं कर पाएंगे।

ऐसे में, एक ओर सरकार ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिये घर से काम करने का आग्रह कर रही है तो दूसरी ओर इससे आर्थिक रूप से प्रभावित होने वाले लोगों की समस्याओं का भी समाधान निकाला जाना चाहिये। इसके लिये एक कानून पारित कर प्रभावित लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।

उदाहरण के लिये अमेरिका में कोविड-19 के मद्देनजर अप्रैल 2020 में एक कानून पेश किया गया। इसमें बीमारी में छुट्टी लेने पर दो सप्ताह के वेतन का भुगतान करने का प्रावधान था। इस कानून का असर यह हुआ कि लोगों ने घरों में रहना शुरू कर दिया और संक्रमण के दैनिक मामलों में 50 प्रतिशत तक की कमी आने लगी।

इसके अलावा काम देने वाली संस्थाओं को भी नियम और शर्तों को लेकर पारदर्शिता में सुधार करना चाहिये। ऐसा होने पर नए नियमों से प्रभावित लोगों को परेशानियों को कम किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Difficulties of low-paid employees increased due to work from home and isolation rules

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे