कोविड-19 : बांग्लादेश में देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू

By भाषा | Updated: February 7, 2021 18:51 IST2021-02-07T18:51:12+5:302021-02-07T18:51:12+5:30

Kovid-19: Countrywide Immunization Campaign Starts in Bangladesh | कोविड-19 : बांग्लादेश में देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू

कोविड-19 : बांग्लादेश में देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू

ढाका, सात फरवरी बांग्लादेश में रविवार को देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ और पहले दिन सांसदों, प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीका लगवाया।

‘ढाका ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय में डिजिटल कार्यक्रम के दौरान अभियान की शुरुआत करने वाले स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने लोगों से अपील की कि टीका के खिलाफ दुष्प्रचार नहीं करें। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षित है और इसका स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।

खबर में बताया गया कि सांसदों, प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीके की पहली खुराक लगवाई।

बहरहाल, देश में टीका लगवाने वालों में ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया।

भारत ने बांग्लादेश को 21 जनवरी को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा उत्पादित कोविशील्ड टीके की 20 लाख खुराकें उपहार के तौर पर दी थीं।

वहीं, बांग्लादेश सरकार द्वारा खरीदी गई कोविशील्ड की 50 लाख खुराक 25 जनवरी को ढाका पहुंची।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Countrywide Immunization Campaign Starts in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे