बेल्जियम में सभी को दी जाएगी कोविड-19 बूस्टर खुराक

By भाषा | Updated: November 11, 2021 11:47 IST2021-11-11T11:47:56+5:302021-11-11T11:47:56+5:30

Kovid-19 booster dose will be given to everyone in Belgium | बेल्जियम में सभी को दी जाएगी कोविड-19 बूस्टर खुराक

बेल्जियम में सभी को दी जाएगी कोविड-19 बूस्टर खुराक

ब्रसेल्स, 11 नवंबर (एपी) बेल्जियम के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 टीका की बूस्टर खुराक लेने के इच्छुक लोगों को बूस्टर टीका लगाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले ही बूस्टर खुराक दी जा रही है और अब युवाओं के लिए बूस्टर टीकाकरण अभियान शुरू करने की तैयारी की जाएगी। वहीं उन लोगों के लिए भी बूस्टर खुराक को मंजूरी दी गई है, जिन्होंने एक खुराक वाला जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लिया है।

यूरोप में बेल्जियम भले ही सबसे अधिक टीकाकरण दर वाले देशों में से एक है, लेकिन फिलहाल यह महामारी की चौथी लहर के प्रसार को रोकने के लिए संघर्ष कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 booster dose will be given to everyone in Belgium

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे