कोरियाई पॉप स्टार गू हारा अपने घर में मृत पाई गईं, अपनी दोस्त सल्ली के सुसाइड से थी खफा
By भाषा | Updated: November 25, 2019 05:23 IST2019-11-25T05:23:03+5:302019-11-25T05:23:03+5:30
कोरियाई पॉप गायिका गू हारा अपने घर में मृत पायी गईं। दक्षिण कोरियाई पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

कोरियाई पॉप स्टार गू हारा अपने घर में मृत पाई गईं, अपनी दोस्त सल्ली के सुसाइड से थी खफा
कोरियाई पॉप गायिका गू हारा अपने घर में मृत पायी गईं। दक्षिण कोरियाई पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। अधिकारियों ने कहा कि सियोल में रविवार की शाम को गू अपने घर पर मृत पाई गईं। उन्होंने कहा कि मौत के सटीक कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। 28 वर्षीया गू से पहले एक अन्य कोरियाई पॉप गायिका और गू की मित्र सल्ली ने आत्महत्या कर ली थी। सल्ली की मौत के बाद गू ने आंसू भरा संदेश इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर गू के प्रशंसकों ने उनकी मौत पर दुख जाहिर किया।