लाइव न्यूज़ :

घातक वायरस मारबर्ग से अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में 9 लोगों की मौत, तेजी से बढ़ रहे मरीज, WHO ने बुलाई बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 14, 2023 15:29 IST

 मारबर्ग वायरस के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं। साल 1967 में इसके सबसे ज्यादा मामले देखे गए थे। यह बहुत ही घातक वायरस होता है जिसकी चपेट में आने से मरीज की मौत निश्चित होती है। संक्रमितों के मृत्‍यु की दर 24 फीसद से 88 प्रतिशत तक रही है।

Open in App
ठळक मुद्दे इस वायरस से 88 प्रतिशत मामलों में मरीज की मौत हो जाती है।  की-एनटेम प्रांत और मोंगोमो के पड़ोसी जिले में स्वास्थ्य चेतावनी घोषित कर दी गई है।यह इबोला वायरस की फैमिली का वायरस है और इसमें अचानक बुखार चढ़ जाता है।

मलाबोः अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में 'मारबर्ग वायरस' से 9 लोगों की मौत के बाद इसकी गंभीरता को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) चिंतित है। WHO के मुताबिक, इस वायरस से 88 प्रतिशत मामलों में मरीज की मौत हो जाती है।  इक्वेटोरियल गिनी के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक प्रांत को क्वारंटीन में रखा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते सरकार ने देश के मध्य पश्चिमी तट पर गैबॉन और कैमरून की सीमाओं के पास घने जंगलों वाले पूर्वी क्षेत्र में रक्तस्रावी बुखार के संदिग्ध मामलों के कारणों की जांच की थी। तब केवल तीन लोगों में ही इसके ‘हल्के लक्षण’ दिखाई दिए थे।

हालांकि इसकी चपेट में आने से 9 लोगों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र के परामर्श के बाद ‘लॉकडाउन योजना लागू’ के साथ की-एनटेम प्रांत और मोंगोमो के पड़ोसी जिले में स्वास्थ्य चेतावनी घोषित कर दी गई है। क्योंकि यहां 16 अन्य लोगों में बुखार और खून की उल्टी सहित संदिग्ध लक्षण दिखाई दिए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री मितोहा ओंडो’ओ अयाकाबा ने कहा कि 9 मौतें एक महीने के भीतर ( 7 जनवरी से 7 फरवरी) हुईं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 10 फरवरी को अस्पताल में एक ‘संदिग्ध’ मौत हुई है, लेकिन उसका परीक्षण किया जाना बाकी है। 

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि इस वायरस से हैमरेज फीवर होता है और 88% मामलों में मौत हो जाती है। यह इबोला वायरस की फैमिली का वायरस है और इसमें अचानक बुखार चढ़ जाता है और तेज सिरदर्द व बेचैनी होती है। WHO की मानें तो कोरोना वायरस की तरह ही इसका ट्रांसमिशन एक से दूसरे व्यक्ति में हो सकता है और यह स्किन टू स्किन टच के माध्यम से भी फैल सकता है। इक्वेटोरियल गिनी में नए पहचाने गए मारबर्ग प्रकोप की प्रस्तावित अनुसंधान प्राथमिकताओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक तत्काल बैठक बुलाई है।

 मारबर्ग वायरस के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं। साल 1967 में इसके सबसे ज्यादा मामले देखे गए थे। यह बहुत ही घातक वायरस होता है जिसकी चपेट में आने से मरीज की मौत निश्चित होती है। संक्रमितों के मृत्‍यु की दर 24 फीसद से 88 प्रतिशत तक रही है।

टॅग्स :साउथ अफ़्रीका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्रिकेटIND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, टीम इंडिया की हार, सीरीज 1-1 से बराबर

क्रिकेटIND vs SA: कोहली और रोहित ने दूसरे वनडे से पहले दिखाई धुआंधार तैयारी

विश्व'UNSC में सुधार कोई विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत है': आईबीएसए की मीटिंग में पीएम मोदी बोले

विश्वPM Modi in South Africa: ड्रग–टेरर नेटवर्क पर सख्त वार करो?, जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने रखा प्रस्ताव, वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?