चाकू से हमला करने वाला ज्ञात चरमपंथी है : ट्यूनिशिया का गृह मंत्रालय
By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:35 IST2021-11-27T20:35:06+5:302021-11-27T20:35:06+5:30

चाकू से हमला करने वाला ज्ञात चरमपंथी है : ट्यूनिशिया का गृह मंत्रालय
ट्यूनिस, 27 नवंबर (एपी) ट्यूनिशिया के गृह मंत्रालय ने कहा है कि मध्य ट्यूनिस में सुरक्षा अधिकारियों पर हमला करने का प्रयास करने वाला व्यक्ति ज्ञात चरमपंथी था।
मंत्रालय के फेसबुक पेज पर शुक्रवार की देर शाम जारी एक बयान के अनुसार, 31 वर्षीय व्यक्ति ने विदेशों में पढ़ाई की और चरमपंथी समूह तकफीरियों की सूची में शामिल है। यह समूह अन्य मुस्लिमों या कुछ समूहों को विधर्मी समझता है।
स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि यह व्यक्ति मोनास्टीर से है जो ट्यूनिश से करीब 160 किलोमीटर दूर तटीय शहर है। संदिग्ध का नाम नहीं बताया गया है।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में दिखता है कि दाढ़ी वाला एक व्यक्ति हबीब बोर्गुबा एवेन्यू की तरफ बढ़ता है और उसके हाथ में एक लंबा चाकू है। इसके बाद वह व्यक्ति गृह मंत्रालय की तरफ जाता है जहां कुछ लोगों द्वारा खदेड़े जाने के बाद वह अवरोधक कूदकर भागता है।
बयान में कहा गया कि उससे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया जिसके बाद एक सुरक्षा अधिकारी ने उसके पैर में गोली मारी और इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।