उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जिंदा और स्वस्थ हैंः दक्षिण कोरिया

By गुणातीत ओझा | Updated: April 27, 2020 09:08 IST2020-04-27T08:35:11+5:302020-04-27T09:08:55+5:30

सियोल लगातार यह कहता रहा है कि ऐसे कोई संकेत नहीं है कि किम का स्वास्थ्य खराब है। दरअसल किम उत्तर कोरियाई संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर 15 अप्रैल को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगीं।

Kim Jong Un alive and well says North Korea | उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जिंदा और स्वस्थ हैंः दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन जिंदा और स्वस्थ हैंः दक्षिण कोरिया

Highlightsतानाशाह किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर कई दिनों से जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया का शासक जिंदा है और स्वस्थ है।दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार ने इस बात की पुष्टि की है। दक्षिण कोरिया लगातार किम की सेहत से जुड़ी खबरों का खंडन करता आ रहा है।

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। किम के स्वास्थ्य को लेकर इन खबरों पर दक्षिण कोरिया ने स्पष्ट किया है कि उत्तर कोरिया का शासक जिंदा है और स्वस्थ है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार ने इस बात की पुष्टि की है।

बताते चलें कि पिछले कई दिनों से तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किम जोंग उन की तबीयत ठीक नहीं है। यहां तक कि किम जोंग की मौत की खबरें भी सामने आईं। वहीं, दक्षिण कोरिया लगातार किम की सेहत से जुड़ी खबरों का खंडन करता आ रहा है। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के सलाहकार चुंग-इन मून ने कहा कि किम जिंदा हैं और स्वस्थ हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मून ने कहा कि किम को लेकर हमारी सरकार का रुख कायम है। उन्होंने कहा, 'किम जोंग उन जिंदा हैं और स्वस्थ हैं। किम 13 अप्रैल से ही देश के वोनसन क्षेत्र में रह रहे हैं। सियोल लगातार यह कहता रहा है कि ऐसे कोई संकेत नहीं है कि किम का स्वास्थ्य खराब है। दरअसल किम उत्तर कोरियाई संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर 15 अप्रैल को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगीं।

किम के स्वास्थ्य संबंधी अटकलों के बीच उपग्रह से ली गई तस्वीरों में उनकी ट्रेन दिखाई दी

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों के बीच उपग्रह से ली गई तस्वीरों में संभवत: उनकी एक ट्रेन पिछले एक हफ्ते से देश के पूर्वी तट पर उनके परिसर में खड़ी हुई दिखाई दी है। किम के लंबे समय से जनता के बीच न दिखाई देने के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लग रही हैं। उत्तर कोरिया संबंधी मामलों के अध्ययन में विशेषज्ञता रखने वाली वेबसाइट ‘38 नॉर्थ’ ने उपग्रह से ली गई तस्वीरें जारी कीं। ये तस्वीरें किम के स्वास्थ्य के बारे में कोई संकेत नहीं देतीं, लेकिन ये दक्षिण कोरिया की खुफिया समिति के इस बयान को बल देती हैं कि किम राजधानी प्योंगयांग के बाहर रह रहे हैं।

किम के स्वास्थ्य को लेकर आई खबरों ने बढ़ाई कई देशों की चिंता

किम के स्वास्थ्य का मामला काफी अहमियत रखता है, क्योंकि ऐसी चिंता है कि उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने या उनकी मौत होने से गरीब, परमाणु संपन्न देश में अस्थिरता पैदा हो जाएगी। वेबसाइट ने कहा, ‘‘ट्रेन की मौजूदगी उत्तर कोरियाई नेता के स्वास्थ्य के बारे में कोई संकेत नहीं देती है और न ही यह साबित करती है कि वह कहां हैं, लेकिन यह उन खबरों को बल देती है कि किम देश के पूर्वी तट पर रह रहे हैं।’’ ‘38 नॉर्थ’ ने कहा कि तस्वीरों से पता चलता है कि ट्रेन 21 अप्रैल से पहले वहां पहुंची और 23 अप्रैल तक वहां थी।

Web Title: Kim Jong Un alive and well says North Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे