Khyber Pakhtunkhwa Rain: घर गिरने से पांच बच्चों समेत सात लोगों की मौत, 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हालत खराब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2024 05:41 PM2024-03-31T17:41:17+5:302024-03-31T17:42:00+5:30

Khyber Pakhtunkhwa Rain: अधिकारियों ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, पूरे पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 37 लोग मारे गए थे।

Khyber Pakhtunkhwa Rain 7 people killed houses collapse due to torrential rains in Pakistan Khyber Pakhtunkhwa | Khyber Pakhtunkhwa Rain: घर गिरने से पांच बच्चों समेत सात लोगों की मौत, 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हालत खराब

file photo

Highlightsबारिश से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत उपाय शुरू किए।पेशावर, नौशेरा और चारसद्दा जिलों में भी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।लगातार दूसरे दिन खैबर पख्तूनख्वा के बड़े हिस्से में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई।

Khyber Pakhtunkhwa Rain: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीते 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के कारण कुछ घर गिरने से पांच बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शनिवार को लगातार दूसरे दिन खैबर पख्तूनख्वा के बड़े हिस्से में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। कबायली जिले बजौर में बारिश के कारण एक घर ढह जाने से तीन बच्चों समेत पांच लोग मलबे में दफन हो गए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा कि शांगला जिले में मूसलाधार बारिश के कारण कमरे की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।

बारिश ने खैबर कबायली जिले, पेशावर, नौशेरा और चारसद्दा जिलों में भी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत उपाय शुरू किए। अधिकारियों ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, पूरे पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 37 लोग मारे गए थे।

Web Title: Khyber Pakhtunkhwa Rain 7 people killed houses collapse due to torrential rains in Pakistan Khyber Pakhtunkhwa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे