Kenya plane crash: केन्या के क्वाले काउंटी में मंगलवार सुबह एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि यह विमान पर्यटकों को लेकर डायनी से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मासाई मारा के किचवा टेम्बो जा रहा था, तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (KCAA) ने दुर्घटना की पुष्टि की है। विमान की पहचान पंजीकरण संख्या 5Y-CCA के रूप में हुई है। प्राधिकरण के बयान के अनुसार, दुर्घटना सुबह लगभग 5:30 बजे हुई।
केन्या के तटीय क्षेत्र क्वाले में मंगलवार तड़के एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विमान मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल जाते समय हादसे का शिकार हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई।
क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि दुर्घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में 12 लोग सवार थे और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार (28 अक्टूबर, 2025) तड़के केन्या के तटीय क्षेत्र क्वेले में मासाई मारा राष्ट्रीय अभ्यारण्य जाते समय एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई।
क्वेले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि दुर्घटनास्थल पर अभियान जारी है और अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी। केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में 12 लोग सवार थे और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जाँच कर रहे हैं। मासाई मारा राष्ट्रीय अभ्यारण्य एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहाँ तंजानिया के सेरेन्गेटी से हर साल वाइल्डबीस्ट का प्रवास होता है।