कमला हैरिस ने स्वीकार की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी, ट्रंप पर साधा निशाना, कहा- नस्लवाद के लिए कोई वैक्सीन नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 20, 2020 02:14 PM2020-08-20T14:14:53+5:302020-08-20T14:14:53+5:30

कमला हैरिस अमेरिका के उपराष्ट्रपति द के लिए नामित होने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी और दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं। अपनी उम्मीदवारी की स्वीकृति भाषण में उन्होंने ट्रंप पर खूब निशाना साधा।

Kamala Harris accepts vice president nomination says there is no vaccine for racism | कमला हैरिस ने स्वीकार की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी, ट्रंप पर साधा निशाना, कहा- नस्लवाद के लिए कोई वैक्सीन नहीं

नस्लवाद के लिए कोई वैक्सीन नहीं है: कमला हैरिस (फोटो-एएनआई)

Highlightsकमला हैरिस ने औपचारिक तौर पर स्वीकार की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारीकमला हैरिस ने कहा- सभी के लिए बराबर न्याय की बात करेंगे सुनिश्चित, मां को भी किया याद

अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित होने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी और दक्षिण एशियाई महिला कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारी के स्वीकृति भाषण में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर जमकर हमला किया। कमला हैरिस ने कहा कि 'नस्लवाद के लिए कोई वैक्सीन नहीं है।'

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी औपचारिक तौर पर स्वीकार करते हुए हैरिस ने कहा कि डेमेक्रेट कानून के तहत हर किसी के लिए बराबर न्याय को सुनिश्चित करेंगे। 

कमला हैरिस ने कहा, 'जॉर्ज फ्लॉयड के लिए, ब्रेओना टेलर के लिए और कई ऐसे लोगों के लिए भी जिनके नाम बाकी रह गए हैं, हमारे बच्चों के लिए, हम सभी के लिए काम करना होगा। हमें बराबरी के न्याय के वादों को पूरा करना होगा। जब तक हम सभी आजाद नहीं है, हम में से कोई आजाद नहीं है।'

बता दें कि हैरिस अमेरिका में किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी से उपराष्ट्रपति जैसे अहम राष्ट्रीय पद का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी भी बन गई हैं। हैरिस ने इस दौरान अपनी मां को भी याद किया।

हैरिस ने कहा, ‘मेरी मां ने मुझे सिखाया था कि दूसरों की सेवा जीवन को एक मकसद देता है, अर्थ देता है। काश आज वह यहां होतीं, लेकिन मुझे पता है कि वह ऊपर से मुझे देख रही हैं।’ कमला हैरिस की मां का 2009 में कैंसर से निधन हो गया था। 

हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना

हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की विफलताओं ने लोगों की जिंदगियों को और उनकी आजीविकाओं को नुकसान पहुंचाया है।’ 

हैरिस ने कहा, ‘हमें एक ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव करना चाहिए जो कुछ अलग, कुछ बेहतर और महत्वपूर्ण काम करेंगे। एक राष्ट्रपति जो हम सभी को- श्वेत, काले, लातिनी, एशियाई, स्वदेशी लोगों को साथ लाएंगे और ऐसे भविष्य को पाने के लिए काम करेंगे जिसे हम सामूहिक रूप से चाहते हैं।’ 

उन्होंने कहा, ‘हमें जो बाइडेन का चुनाव करना चाहिए। मैं जो को उप राष्ट्रपति के रूप में जानती हूं। मैं बाइडेन को प्रचार अभियान से जानती हूं। लेकिन सबसे पहले मैंने उन्हें अपने मित्र के पिता के रूप में जाना था।’ बता दें कि बाइडेन और हैरिस तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में ट्रंप और उनके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस को चुनौती देंगे।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Kamala Harris accepts vice president nomination says there is no vaccine for racism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे