काबुल मिशन 31 अगस्त तक खत्म हो जाएगा : ब्रिटेन

By भाषा | Published: August 25, 2021 04:10 PM2021-08-25T16:10:44+5:302021-08-25T16:10:44+5:30

Kabul mission will end by August 31: UK | काबुल मिशन 31 अगस्त तक खत्म हो जाएगा : ब्रिटेन

काबुल मिशन 31 अगस्त तक खत्म हो जाएगा : ब्रिटेन

लंदन, 25 अगस्त (एपी) ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि वह ‘‘सटीक समयसीमा’’ नहीं बता सकते कि अफगानिस्तान से देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालकर लाने वाले विमान कब तक उड़ान भरेंगे लेकिन यह अभियान 31 अगस्त तक खत्म हो जाएगा। राब ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि सैनिकों को इस महीने के अंत तक वापस बुला लिया जाएगा।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ब्रिटेन तथा अन्य सहयोगियों के अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान की अवधि बढ़ाए जाने की अपील ठुकराते हुए कहा कि यह समयसीमा 31 अगस्त को खत्म हो जाएगी। तालिबान के डर से भाग रहे लोगों की मदद के लिए हवाईअड्डे पर अमेरिका के करीब 6,000 सैनिक मौजूद हैं। राब ने कहा कि ब्रिटिश सेना को अपने लोगों तथा उपकरणों को वापस लाने की समयसीमा खत्म होने से पहले वक्त चाहिए होगा, लेकिन ‘‘हमारे पास जितना भी वक्त बचा है हम उसका अधिकतम इस्तेमाल करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सेना ने तालिबान के 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद से काबुल हवाईअड्डे से 9,000 ब्रिटिश नागरिकों और खतरे में पड़े अफगानियों को विमान के जरिए निकाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kabul mission will end by August 31: UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे