काबुल पर मोर्टार से हमला, कम से कम एक की मौत

By भाषा | Updated: December 12, 2020 11:25 IST2020-12-12T11:25:18+5:302020-12-12T11:25:18+5:30

Kabul attacked with mortar, at least one killed | काबुल पर मोर्टार से हमला, कम से कम एक की मौत

काबुल पर मोर्टार से हमला, कम से कम एक की मौत

काबुल, 12 दिसंबर (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार तड़के मोर्टार गोले दागे गए जिसमें कम से कम एक आम नागरिक की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में दो गोले दागे गए। ये गोले राजधानी के उत्तरी इलाके से और एक गाड़ी से दागे गए थे।

हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है। अफगानिस्तान के इस्लामी स्टेट से संबद्ध संगठन पहले इस तरह के हमले कर चुके हैं। पिछले महीने दो दर्जन से ज्यादा मोर्टार दागे गए थे जिसमें आठ आम लोगों की मौत हो गई थी और 31 जख्मी हो गए थे।

आईएस से संबद्ध इस संगठन को ‘आईएस इन खुरासान प्राविंस’ के नाम से जाना जाता है। इसने हाल के महीनों में काबुल में किए गए हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kabul attacked with mortar, at least one killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे