डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद के बाद जस्टिन टिंबरलेक ने ब्रिटनी स्पीयर्स से माफी मांगी
By भाषा | Updated: February 13, 2021 17:47 IST2021-02-13T17:47:43+5:302021-02-13T17:47:43+5:30

डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद के बाद जस्टिन टिंबरलेक ने ब्रिटनी स्पीयर्स से माफी मांगी
लॉस एंजिलिस, 13 फरवरी अभिनेता-गायक जस्टिन टिंबरलेक ने एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद खड़ा होने का बाद अपनी पूर्व महिला मित्र ब्रिटनी स्पीयर्स से माफी मांगी है। टिंबरलेक द्वारा अपने संबंध के दौरान स्पीयर्स के साथ किये गए व्यवहार को लेकर इस डॉक्यूमेंट्री की आलोचना की जा रही है।
''फ्रेमिंग ब्रिटनी स्पीयर्स'' नामक इस डॉक्यूमेंट्री में 2000 में फर्श से अर्श पर पहुंचने तक के स्पीयर्स के संघर्ष जैसे जीवन के अहम पहलुओं को दर्शाया गया है।
इस डॉक्यूमेंट्री में 1999 से 2002 के बीच स्पीयर्स के साथ संबंध में रहे टिंबरलेक के पुराने वीडियो भी दिखाए गए हैं, जिनमें वह स्पीयर्स के साथ अपने यौन संबंधों की चर्चा करते दिख रहे हैं। इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया था।
टिंबरलेक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए एक बयान में कहा कि वह अतीत में की गईं अपनी गलतियों के लिये माफी मांगते हैं।
उन्होंने साल 2004 के दौरान हुई एक घटना को लेकर गायक जेनेट जैकसन से भी माफी मांगी।
उन्होंने कहा, ''मैं ब्रिटनी स्पीर्यस और जेनेट जैक्सन से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगता हूं। मुझे इन महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखना चाहिये था और मैं जानता हूं कि मैं इसमें नाकाम रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।