मिनीपोलिस (अमेरिका), 11 मार्च (एपी) अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में मिनीपोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ हत्या का आरोप जोड़ने के अभियोजकों के अनुरोध को न्यायाधीश ने मंजूरी दे दी।
हेनीपिन काउंटी के न्यायाधीश पीटर कहिल ने हत्या का आरोप जोड़ा है। पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन ने अपीली अदालत में इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया था लेकिन उनके अनुरोध को खारिज कर दिया गया था।
न्यायाधीश कहिल ने पूर्व में आरोप जोड़ने के अनुरोध को खारिज कर दिया था लेकिन एक अपीली अदालत ने दूसरे मामले में व्यवस्था दी कि इसके लिए ठोस कारण हैं।
चौविन पहले से गैर इरादतन हत्या के आरोपों का सामना कर रहे हैं। विधि विशेषज्ञों का कहना है कि अतिरिक्त आरोपों से अभियोजकों को चौविन को दोषी ठहराने का और विकल्प मिलेगा। मामले में सुनवाई के लिए अब जूरी का चयन होगा। जूरी में पांच सदस्य होंगे।
पिछले साल 25 मई को चौविन ने फ्लॉयड के गरदन को करीब नौ मिनट तक दबाकर रखा था बाद में फ्लॉयड की मौत हो गयी। उनके निधन के बाद मिनीपोलिस और देश के दूसरे शहरों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।