आयरलैंड: दंगे के बीच पत्रकार की गोली मारकर हत्या, आतंकवादी घटना के तौर पर जांच कर रही है पुलिस

By भाषा | Updated: April 20, 2019 09:46 IST2019-04-20T09:46:20+5:302019-04-20T09:46:20+5:30

journalist lyra mckee killed during rioting in northern ireland | आयरलैंड: दंगे के बीच पत्रकार की गोली मारकर हत्या, आतंकवादी घटना के तौर पर जांच कर रही है पुलिस

आयरलैंड में पत्रकार की हत्या

उत्तरी आयरलैंड में दंगों के दौरान एक पत्रकार लाइरा मैक्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या को पुलिस एक आतंकवादी घटना के तौर पर देख रही है। हिंसा में हुई हालिया वृद्धि से यह क्षेत्र संकट से जूझ रहा है। पुलिस प्रमुख मार्क हैमिल्टन ने एक बयान में कहा, 'डेरी शहर के क्रेग्गन में हिंसा के दौरान पत्रकार लायरा मैक्की की योजना बनाकर हत्या कर दी गई।' 

डेरी शहर को लंदनडेरी नाम से भी जाना जाता है। रिपब्लिकन राजनीतिक दल साओराध ने कहा कि जब पुलिस गोली चला रही थी तब पार्टी के कार्यकताओं ने लोगों को बचाने की कोशिश की। उसने कहा कि 'दुर्घटनावश' पुलिस की गोली मैक्की को जा लगी। मैक्की ने इससे पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी जो लंदनडेरी के क्रेग्गन हाउसिंग एस्टेट के दंगों की तस्वीर प्रतीत हो रही थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, 'डेरी आज रात। पूरा पागलपन।' 

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हिंसा की तस्वीरों में एक कार एवं वैन को आग के हवाले करते हुए और टोपी से चेहरा छिपाए हुए लोगों को पुलिस वाहनों पर पेट्रोल बम एवं पटाखे फेंकते हुए देखा जा सकता है। हैमिल्टन ने कहा, 'एक बंदूकधारी ने शहर के आवासीय इलाके में गोलीबारी की और इसके चलते मैक्की को गोली लग गई। हम इसे आतंकवादी घटना के तौर पर देख रहे हैं और हमने हत्या की जांच शुरू कर दी है।' हालांकि बाद में पुलिस ने कहा कि वह एक से अधिक व्यक्ति की तलाश कर रही है।

Web Title: journalist lyra mckee killed during rioting in northern ireland

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे