जॉनसन ने ब्रिटेन की बूस्टर टीकाकरण सफलता की प्रशंसा की

By भाषा | Updated: December 31, 2021 16:43 IST2021-12-31T16:43:50+5:302021-12-31T16:43:50+5:30

Johnson praises UK booster vaccination success | जॉनसन ने ब्रिटेन की बूस्टर टीकाकरण सफलता की प्रशंसा की

जॉनसन ने ब्रिटेन की बूस्टर टीकाकरण सफलता की प्रशंसा की

(अदिति खन्ना)

लंदन, 31 दिसंबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में देश के कोविड-19 रोधी अभियान की सराहना की। ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ने के बीच इंग्लैंड में अभी तक 10 पात्र वयस्कों में से सात टीके की खुराक ले चुके हैं।

जॉनसन ने घोषणा की है कि सरकार ने 2021 के अंत तक हर पात्र वयस्क को कोविड-19 की बूस्टर खुराक लेने का मौका देने का लक्ष्य पूरा कर लिया है और उन्होंने आग्रह किया कि जिन लोगों ने बूस्टर खुराक या पहली या दूसरी खुराक नहीं ली है तो वे खुराक ले लें।

उनका यह संदेश ऐसे वक्त में आया है जब देश में कोविड-19 के दैनिक रिकॉर्ड 183,213 मामले आए हैं जिनमें से ज्यादातर मामले ओमीक्रोन स्वरूप के आए हैं।

जॉनसन ने कहा, ‘‘नववर्ष की शुभकामनाएं। 2022 लगभग आ गया है। हमारे रास्ते में जो भी चुनौतियां आ रही है और आने वाले हफ्तों तथा महीनों में जो भी चिंताएं होंगी खासतौर से ओमीक्रोन को लेकर और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर तो हम एक बात कह सकते हैं - 31 दिसंबर तक हमारी स्थिति पिछले साल के मुकाबले बेहतर है।’’

उन्होंने नव वर्ष के जश्न समारोहों में एहतियात बरतने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘जैसा कि मैं आज रात नववर्ष की पूर्व संध्या पर बोल रहा हूं, हमने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है, हमने बूस्टर खुराक लेने की गति दोगुनी कर दी है। और यह बड़े राष्ट्रीय प्रयास का नतीजा है कि हम आज रात जश्न मना सकते हैं।’’

टीकों का विरोध करने वाले लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि बीमारी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है उन्हें उन लोगों पर गौर करना चाहिए जो अब अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं क्योंकि ‘‘ये आप भी हो सकते हैं।’’

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने नव वर्ष तक सभी वयस्कों को कोविड-19 रोधी बूस्टर खुराक देने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। मैं इस साल राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवकों के असाधारण प्रयासों के लिए बहुत आभारी हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Johnson praises UK booster vaccination success

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे