खून के थक्के जमने की रिपोर्टों को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन के टीके पर अस्थायी रोक की सिफारिश
By भाषा | Updated: April 13, 2021 17:44 IST2021-04-13T17:44:59+5:302021-04-13T17:44:59+5:30

खून के थक्के जमने की रिपोर्टों को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन के टीके पर अस्थायी रोक की सिफारिश
वाशिंगटन, 13 अप्रैल (एपी) अमेरिका ने खून के थक्के जमने की रिपोर्टों की जांच करने को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 के टीके लगाने पर अस्थायी रोक की सिफारिश की है।
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि वह टीकाकरण के कुछ दिनों बाद छह महिलाओं में खून के थक्के जमने और प्लेटलेट की संख्या घटने की रिपोर्टों की जांच कर रहा है।
बयान में कहा गया है कि इस टीके की अमेरिका में 68 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।