अमेरिका चुनाव: डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया, नेता ने ट्वीट कर कही ये बात
By पल्लवी कुमारी | Updated: August 19, 2020 09:43 IST2020-08-19T08:42:25+5:302020-08-19T09:43:43+5:30
जो बाइडेन अमेरिकी राजनेता हैं, जो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में 2009 से 2017 तक उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। वह 47वें उपराष्ट्रपति हैं और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ दो बार साथ चुनाव लड़ चुके हैं।

Joe Biden (File Photo)
वाशिंगटन: अमेरिका में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने औपचारिक रूप से जो बाइडेन (Joe Biden) को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया है। चुनाव में जो बाइडेन का मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा। डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा औपचारिक ऐलान के बाद खुद ट्वीट कर जो बाइडेन इस बात की जानकारी दी है। जो बाइडेन ने ट्वीट कर अमेरिकियों का आभार जताया है।
जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करना मेरे जीवन का सम्मान है।
It is the honor of my life to accept the Democratic Party's nomination for President of the United States of America. #DemConvention
— Joe Biden (@JoeBiden) August 19, 2020
डेमोक्रेटिक पार्टी के डिजिटल राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे देश के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुरजोर तरीके से पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन का समर्थन किया। डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा नामित किया जाना बाइडेन के लिए बड़ी राजनीतिक जीत माना जा रहा है, जो पहले भी दो बार पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने का प्रयास कर चुके थे। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उनका उम्मीदवार बनना तय था क्योंकि पार्टी प्राइमरी चुनावों में उन्होंने बढ़त बनाई थी और यह महज औपचारिकता थी।
जो बाइडेन ने औपचारिक ऐलान के बाद कहा कि इस मौके के लिए सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार इस बात के लिए सभी अमेरिकियों का आभार व्यक्त करता है। जो बाइडेन इस अधिकारिक ऐलान के बाद गुरुवार (20 अगस्त) को प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।
जो बाइडेन इससे पहले भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी हैं। यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी और देश की पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी उपराष्ट्रपति होंगी।