जो बाइडन ने भाषण में कहा 'मुझे कैंसर है!' फिर व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर दी सफाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 21, 2022 03:33 PM2022-07-21T15:33:57+5:302022-07-21T15:33:57+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग चौंक गए । वायरल वीडियो में अपने भाषण में बाइडन ने दावा किया कि 'उन्हें कैंसर है'। हालांकि बाद में व्हाइट हाउस की तरफ से इस बयान पर सफाई दी गई।

Joe biden claims he has cancer, White House Clarifies | जो बाइडन ने भाषण में कहा 'मुझे कैंसर है!' फिर व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर दी सफाई

जो बाइडन ने भाषण में कहा 'मुझे कैंसर है!' फिर व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर दी सफाई

Highlightsजलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए नए कार्यकारी आदेशों पर चर्चा कर रहे थे बाइडन।बाइडन के बयान पर वॉशिंगटन पोस्ट के ग्लेन केसलर ने कहा, 'बाइडन की मेडिकल रिपोर्ट चेक करें'।

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अक्सर अपने भाषणों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल वीडियो में जो बाइडन अपने भाषण में ये कहते हुए नजर आए कि 'उन्हे कैंसर है'। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोग चौंक गए। बुधवार को बाइडन के इस भाषण से लोग हैरान परेशान हो गए। हालांकि बाद में उनके इस भाषण को लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से सफाई दी गई कि उन्हें कैंसर नहीं है। 

जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए नए कार्यकारी आदेशों पर चर्चा करने के लिए बाइडन मैसाचुसेट्स के समरसेट में एक पूर्व कोयला बिजली संयंत्र का दौरा कर रहे थे जहां उन्होंने यह भाषण दिया।

तेल रिफाइनरियों से उत्सर्जन के दुष्प्रभावों पर बात क रहे थे बाइडन

जानकारी के मुताबिक बाइडन डेलावेयर में अपने बचपन के घर को याद कर रहे थे। उन्होंने तेल रिफाइनरियों से होने वाले उत्सर्जन के दुष्प्रभावों पर बात करते हुए कहा कि पैदल चलने के बजाय मेरी मां हमें गाड़ी से लेकर जाती थी। गाड़ी पर खिड़की पर चिपके तेल को हटाने के लिए हमें वाइपर का इस्तेमाल करना पड़ता था। इसलिए मैं और मेरे साथ बड़े हुए तमाम लोगों को आज कैंसर है और इसलिए लंबे समय तक डेलावेयर की कैंसर दर देश में सबसे ज्यादा रही।

राष्ट्रपति बनने से पहले था नॉन-मेलेनोमा स्किन कैंसर

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या वाकई जो बाइडन को कैंसर है। हालांकि बाद में पूरे मामले को लेकर व्हाइट हाउस  की तरफ से ये साफ किया गया कि राष्ट्रपति अपने पिछले स्किन कैंसर का हवाला दे रहे थे। वहीं कुछ पत्रकारों ने भी बाइडन के दावे से हैरान लोगों को जवाब दिया। वॉशिंगटन पोस्ट के ग्लेन केसलर ने कहा,' बाइडन की मेडिकल रिपोर्ट चेक करें। राष्ट्रपति बनने से पहले उन्हें नॉन-मेलेनोमा स्किन कैंसर था।'

Web Title: Joe biden claims he has cancer, White House Clarifies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे