जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और पीएम मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By रुस्तम राणा | Updated: March 19, 2022 17:56 IST2022-03-19T16:37:18+5:302022-03-19T17:56:54+5:30

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापानी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के भारत आए हैं।

Japanese Prime Minister Fumio Kishida arrives in Delhi on a two-day visit | जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और पीएम मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और पीएम मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Highlightsजापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज शाम पीएम मोदी से की मुलाकातभारत के लिए जापान 42 बिलियन डॉलर के भारी भरकम निवेश की घोषणा कर सकता

नई दिल्ली:जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फुमियो किशिदा के बीच उपयोगी बातचीत हुई है। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापानी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के भारत आए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जापान के पीएम के इस भारत दौरा में जापान के द्वारा अगले पांच सालों में 42 बिलियन डॉलर के भारी निवेश की घोषणा की जा सकती है। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने साल 2014 में भारत की यात्रा की थी और उस दौरान उन्होंने अगले पांच सालों में 3.5 ट्रिलियन येन के निवेश का ऐलान किया था। जापान भारत के अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाई स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में निवेश और मदद कर रहा है। 

मालूम हो कि जापान भारत के शहरी क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सहयोग कर रहा है। साथ ही वो देश में रेल के तंत्र को रफ्तार देने के लिए बुलेट ट्रेन योजना पर भी काम कर रहा है।

जापान का प्रधानमंत्री बनने के बाद फुमियो किशिदा की यह पहला दौरा है। इसके अलावा उन्होंने पहली बार पीएम मोदी से भी मुलाकात की। जापान में साल 2021 में हुए चुनावों में जीत हासिल कर फुमियो किशिदा ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाल था। 

Web Title: Japanese Prime Minister Fumio Kishida arrives in Delhi on a two-day visit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे