लाइव न्यूज़ :

जापान: 26 पर्यटकों को ले जा रही नाव एक इमरजेंसी कॉल के बाद हुई लापता, 9 लोगों के बारे में मिली जानकारी, तलाशी अभियान तेज

By भाषा | Updated: April 24, 2022 12:22 IST

जापान में 26 पर्यटकों को ले जा रही एक नौका अचानक लापता हो गई। इससे पहले एक संदेश नौका से आया था जिसमें कहा गया था कि उसमें पानी भर गया है। फिलहाल लोगों की तलाश जारी है।

Open in App

टोक्यो: जापान के तटरक्षक ने रविवार को कहा कि बचाव हेलीकाप्टर ने उत्तरी जापान में 26 पर्यटकों को ले जा रही एक नौका के लापता हो जाने के बाद नौ लोगों का पता लगा लिया है, हालांकि उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बचाव दल को पहले शिरेतोको प्रायद्वीप के पास रविवार सुबह चार लोग मिले, फिर कुछ घंटों बाद उसी क्षेत्र में पांच और लोगों का पता चला। लेकिन तटरक्षक ने कहा कि यह पुष्टि नहीं की जा सकती कि वे जीवित मिले या नहीं। टेलीविजन चैनल ‘एनएचके’ के मुताबिक वे सभी लोग बेहोश थे। तटरक्षक बल के मुताबिक सभी नौ लोग उसी क्षेत्र में पाए गए, जहां से शनिवार को आपात फोन कॉल आया था।

टेलीविजन रिपोर्ट में ,बचाए गए लोगों में से एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से उतार कर एक स्ट्रेचर द्वारा एम्बुलेंस में डालते दिखाया गया। तटरक्षक के अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों सहित 24 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों को ले जा रही नौका लापता हो गई थी, इससे पहले नौका से आपात कॉल आई थी जिसमें कहा गया था कि नौका में पानी भर गया है और वे सब डूब जाएंगे।

तटरक्षक के अनुसार, ‘‘नौका से हमारा संपर्क टूट गया और 17 लोग अभी भी लापता हैं।’’ दक्षिणी जापान के कुमामोटो में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने दूसरे दिन अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और टोक्यो लौट आए। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से कहा कि हमने अधिकारियों को ''बचाव के लिए हर संभव कोशिश करने'' के निर्देश दिए हैं।

टॅग्स :जापान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

ज़रा हटकेVIDEO: भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ ने जापान में फ्रेशर के रूप में बताई अपनी मंथली सैलरी, इंटरनेट पर पूछा गया 'क्या यह पर्याप्त है?'

विश्वजापान ने 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, मौसम एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारHonda Electric SUV zero alpha: होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘होंडा 0 ए’ का अनावरण, 2027 में भारत में उपलब्ध, जानें फीचर और कीमत

विश्वकौन हैं साने ताकाइची?, जापान में रच दिया इतिहास

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए