जयशंकर ने इजराइल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से भेंट की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

By भाषा | Published: October 20, 2021 02:52 PM2021-10-20T14:52:54+5:302021-10-20T14:52:54+5:30

Jaishankar calls on Israel's President, PM, discusses bilateral relations | जयशंकर ने इजराइल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से भेंट की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

जयशंकर ने इजराइल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से भेंट की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

यरूशलम, 20 अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भेंट की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने सहित आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।

जयशंकर पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल में हैं। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली इजराइल यात्रा है। वह इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंत्रण पर यहां आए हैं।

यह बैठक बेत हानासी में हुई, जो इजराइली राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास है।

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति हर्जोग ने इजराइल के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने एवं उसे मजबूती प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर एवं अन्य मंत्रियों की प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद दिया ।

राजनयिक कामकाजी बैठक के दौरान हर्जोग ने विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ते इजराइल-भारत संबंधों की सराहना की ।

बयान के अनुसार, भारत और इजराइल के राजनयिक संबंध स्थापित होने के अगले वर्ष 30वीं वर्षगांठ से पहले राष्ट्रपति हर्जोग ने इस महत्वपूर्ण संबंध को प्रगाढ़ करने और मजबूती प्रदान करने में सहयोग करने के प्रति अपने व्यक्तिगत इरादे पर जोर दिया ।

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति हर्जोग और जयशंकर ने वैश्विक सामरिक मामलों पर चर्चा की ।

जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति हर्जोग से उनकी मुलाकात ‘बड़े सम्मान’ की बात है ।

विदेश मंत्री जयशंकर ने बेत हानासी में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘ जब हम अपने संबंधों को उन्नत बनाने की 30वीं वर्षगांठ की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में मैं भारत के लोगों और सरकार की शुभकामनाएं लाया हूं । ’’

मंगलवार को, विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल की संसद नेसेट के स्पीकर मिकी लेवी से मुलाकात की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ इजराइल के नेसेट के स्पीकर माइके लेवी से आज सुबह मुलाकात की ।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘ विदेश मामलों और रक्षा समिति के अध्यक्ष राम बेन बराक से व्यापक चर्चा की । ’’

विदेश मंत्री ने कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को नेसेट में व्यापक समर्थन की सराहना करते हैं।

वे आधुनिक पशुधन प्रबंधन प्रौद्योगिकी देखने किबुत्ज बेरॉत यित्जाक भी गए ।

सोमवार को जयशंकर ने इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के साथ ‘सार्थक’ चर्चा की थी और दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करने पर सहमति व्यक्त की थी जिसका मकसद अगले साल जून तक इस समझौते को पूरा करना है, जो काफी समय से लंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar calls on Israel's President, PM, discusses bilateral relations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे