अमेरिका की चीन संबंधी रणनीति में उसके मित्र एवं सहयोगी देश साझेदार हैं: व्हाइट हाउस

By भाषा | Updated: July 20, 2021 11:47 IST2021-07-20T11:47:56+5:302021-07-20T11:47:56+5:30

Its friends and allies are partners in America's China-related strategy: White House | अमेरिका की चीन संबंधी रणनीति में उसके मित्र एवं सहयोगी देश साझेदार हैं: व्हाइट हाउस

अमेरिका की चीन संबंधी रणनीति में उसके मित्र एवं सहयोगी देश साझेदार हैं: व्हाइट हाउस

(ललित के झा)

वॉशिंगटन, 20 जुलाई व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की चीन संबंधी रणनीति में अमेरिका के मित्र एवं अहम सहयोगी साझेदार है।

व्हाइट हाउस का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के नेतृत्व में कई देशों ने चीन पर ‘‘दुर्भावनापूर्ण’’ साइबर गतिविधियों का आरोप लगाया है, जिनसे कई देश प्रभावित हो रहे हैं। यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, जापान और नाटो समेत अमेरिकी सहयोगियों एवं साझेदारों ने चीन की दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधियों को उजागर करने और उनकी आलोचना करने के लिए अमेरिका के साथ सोमवार को हाथ मिलाया।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि नाटो ने चीन की साइबर गतिविधियों की पहली बार निंदा की है। उन्होंने कहा कि चीन को लेकर अमेरिका की रणनीति के संबंध में हमें शुरुआत से लगता था कि ‘‘विश्वभर में अपने सहयोगियों, संघीय सरकार के सदस्यों और दोनों दलों के सांसदों से मिलकर काम करना’’ बेहतर होगा।

साकी ने कहा, ‘‘आज महत्वपूर्ण बात यह है कि जब हम इन दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधियों की निंदा कर रहे हैं, तो हमारे साथ यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और जापान जैसे दुनियाभर के हमारे कई साझेदार भी ऐसा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इन ‘‘दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधियों’’ से अमेरिका ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों एवं साझेदारों को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने इन खबरों का खंडन किया कि अमेरिका इस मुद्दे पर चीन और रूस के बीच अंतर कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Its friends and allies are partners in America's China-related strategy: White House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे