Lockdown: कंपनियों के दबाव के बावजूद इस देश में बढ़ा 3 मई तक लॉकडाउन

By निखिल वर्मा | Updated: April 11, 2020 11:33 IST2020-04-11T11:20:10+5:302020-04-11T11:33:59+5:30

दुनिया भर के देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं. इस वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के चलते अधिकतर देशों में कारोबारी गतिविधियां ठप पड़ गई हैं.

Italy to remain in lockdown until at least May 3 | Lockdown: कंपनियों के दबाव के बावजूद इस देश में बढ़ा 3 मई तक लॉकडाउन

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsइटली में अब तक 1.47 लाख सामने आए हैं, दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौतें इसी देश में हुई है, अभी भी करीब 3500 लोगों की स्थिति नाजुक है.इटली में पिछले कुछ दिनों की तुलना में केसों की संख्या घटी है, हालांकि कल भी यहां करीब 4 हजार मामले सामने आए थे.

इटली के प्रधानमंत्री ग्युसेपे कोंते ने शुक्रवार को कारोबारियों के दबाव के आगे झुकने से इनकार करते हुए देश में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी। इटली में कोविड-19 के कारण शुक्रवार को 570 और लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या 18,849 पर पहुंच गई जो किसी भी अन्य देश के मुकाबले सर्वाधिक है। कारोबारी संघों ने कोंते को पत्र लिखकर कहा था कि अगर बंद जारी रहा तो कंपनियां वेतन का भुगतान नहीं कर पाएंगी। 

कोरोना वायरस से त्रस्त इटली

इटली में अमेरिका और स्पेन से कम केस हैं लेकिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौतें इसी देश में हुई है। यूरोप में स्पेन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक कोविड-19 के 147,577 केस मिल चुके हैं। 30 हजार से ज्यादा लोगों को ठीक करके घर भेजा चुका है। इटली में अभी भी 98,273 एक्टिवि केस हैं जबकि करीब 3500 लोगों की हालत नाजुक हैं। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले करीब 17 लाख हो गए हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर के 209 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 1,699,632 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 102,734 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

भारत में 25 मार्च को 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया था। फिलहाल लॉकडाउन आगे बढ़ाने या हटाने का फैसला नहीं हुआ है। हालांकि ओडिशा और पंजाब राज्य ने अपने यहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है।

Web Title: Italy to remain in lockdown until at least May 3

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे