इटली के जनरल ने अफगानिस्तान से नाटो बलों की वापसी की आलोचना की

By भाषा | Published: August 20, 2021 08:45 PM2021-08-20T20:45:28+5:302021-08-20T20:45:28+5:30

Italian general criticizes withdrawal of NATO forces from Afghanistan | इटली के जनरल ने अफगानिस्तान से नाटो बलों की वापसी की आलोचना की

इटली के जनरल ने अफगानिस्तान से नाटो बलों की वापसी की आलोचना की

रोम, 20 अगस्त (एपी) पश्चिम अफगानिस्तान में 2001 में इटली के शुरुआती सैन्य दल का नेतृत्व करने वाले इटली के एक सेवानिवृत्त जनरल ने कहा कि नाटो की पूरी तरह वापसी सर्दियों में होनी चाहिए थी जब तक तालिबान का तथाकथित ‘संघर्ष का मौसम’ खत्म हो जाता। जनरल जियोर्जियो बातिस्ती ने स्काई टीजी 24 टीवी को शुक्रवार को साक्षात्कार में कहा कि बगराम में अमेरिकी वायु सेना केंद्र को सैनिकों की वापसी के दौरान परिचालन में रखा जाना चाहिए था ताकि नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद मिलती। बातिस्ती ने कहा, ‘‘मेरी राय में अंतिम वापसी को आगे बढ़ाना जरूरी था।’’ उन्होंने दलील दी कि बेहतर होता कि सेना संघर्ष के परंपरागत मौसम के समाप्त होने के बाद वापस होती। इसके बजाय वे बीच में ऐसे वापस होने लगे जैसे रात में चोर लौट रहे हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Italian general criticizes withdrawal of NATO forces from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे