चीन के फंसे खनिकों तक पहुंचने में अभी 15 दिन लगेंगे : विशेषज्ञ

By भाषा | Published: January 21, 2021 10:42 PM2021-01-21T22:42:31+5:302021-01-21T22:42:31+5:30

It will take 15 days to reach trapped miners in China: experts | चीन के फंसे खनिकों तक पहुंचने में अभी 15 दिन लगेंगे : विशेषज्ञ

चीन के फंसे खनिकों तक पहुंचने में अभी 15 दिन लगेंगे : विशेषज्ञ

बीजिंग, 21 जनवरी (एपी) चीन के पूर्वी हिस्से में स्थित एक स्वर्ण खदान में हुये विस्फोट के बाद पिछले 11 दिन से फंसे खनिकों तक पहुंचने में कम से कम अभी 15 दिन और लगेंगे । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

यांताई शहर की सरकार ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है कि खदान का शाफ्ट सतह के नीचे 70 टन मलबे से 350 मीटर (एक हजार फुट) तक बंद हो गया है ।

बयान में कहा गया है, ‘‘विशेषज्ञों के मूल्यांकन के आधार पर अवरोधकों की सीमा उम्मीद से अधिक है ।’’

सरकारी मीडिया ने इससे पहले बृहस्पतिवार को कहा कि सिर में चोट लगने के कारण एक श्रमिक की मौत हो गयी है। बाकी बचे 21 में से 11 श्रमिकों के साथ बचाव दल का संपर्क हुआ है लेकिन दस अन्य का कोई पता नहीं है ।

इसमें कहा गया है कि मरने वाला श्रमिक कोमा में था । दो अन्य के बारे में कहा जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक है । राहत दल ने खाना, दवाईयां और अन्य चीजों की अपूर्ति की है।

आंकड़ों के अनुसार चीन में खनन उद्योग में हर साल पांच हजार लोगों की मौत हो जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It will take 15 days to reach trapped miners in China: experts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे