टीकाकरण कराना लोगों का कर्तव्य है: मर्केल

By भाषा | Updated: November 12, 2021 13:30 IST2021-11-12T13:30:26+5:302021-11-12T13:30:26+5:30

It is the duty of the people to get vaccinated: Merkel | टीकाकरण कराना लोगों का कर्तव्य है: मर्केल

टीकाकरण कराना लोगों का कर्तव्य है: मर्केल

वेलिंगटन, 12 नवंबर (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कराना लोगों का कर्तव्य है।

जर्मनी में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है और बृहस्पतिवार को यहां संक्रमण के रिकॉर्ड 50,000 नए मामले सामने आए।

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच (एपेक) के सालाना सम्मेलन से इतर मर्केल ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के साथ विभिन्न मुद्दों पर 30 मिनट तक डिजिटल तरीके से बातचीत की। मर्केल ने कहा, ‘‘वायरस बहुत कठोर है।’’

मर्केल ने कहा, ‘‘आपको टीकाकरण का अधिकार है। लेकिन, समाज का सदस्य होने के नाते भी टीकाकरण कराना आपका कर्तव्य है ताकि आपकी और अन्य लोगों की भी रक्षा हो सके।’’

जर्मनी की 8.3 करोड़ लोगों की आबादी में से दो-तिहाई का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है हालांकि देश में कुछ कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं है। संक्रमण के मामलों में हाल में हो रही वृद्धि को लेकर सांसद नए कदमों पर विचार कर रहे हैं।

मर्केल और अर्डर्न ने अपनी चर्चा के दौरान सोशल मीडिया पर गलत जानकारियों को लेकर भी निराशा जताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is the duty of the people to get vaccinated: Merkel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे