इजराइल के विदेश मंत्री करेंगे संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:56 IST2021-06-21T16:56:17+5:302021-06-21T16:56:17+5:30

Israel's Foreign Minister to visit UAE for the first time | इजराइल के विदेश मंत्री करेंगे संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा

इजराइल के विदेश मंत्री करेंगे संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा

यरूशलम, 21 जून (एपी) इजराइल के नए विदेश मंत्री याइर लापिद अगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर जाएंगे, जो किसी शीर्ष इजराइली राजनयिक की खाड़ी अरब देश की पहली यात्रा होगी।

लापिद की यह यात्रा तब हो रही है जब दोनों देशों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में पिछले साल एक समझौता कर अपने संबंधों को सामान्य कर लिया था। यह इजराइल द्वारा अरब देशों के साथ किए गए इसी तरह के चार समझौतों में से पहला समझौता था। इससे पहले, अरब देश फलस्तीन के मुद्दे पर इजराइल से दूरी बनाए हुए थे।

इजराइल की नई सरकार और अमेरिका के बाइडन प्रशासन दोनों ने कहा है कि वे अन्य अरब देशों के साथ भी इस तरह के समझौते होने की उम्मीद करते हैं। इस बीच, पिछले महीने के गाजा युद्ध के बावजूद इजराइल और यूएई अपने संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए लगातार काम करते रहे हैं।

इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि लापिद 29 से 30 जून तक यूएई की यात्रा पर रहेंगे और अबू धाबी में इजराइली दूतावास तथा दुबई में अपने देश के वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इजराइल और यूएई के बीच संबंध एक महत्वपूर्ण रिश्ता है, जिनका लाभ दोनों देशों के नागरिकों को ही नहीं, बल्कि समूचे पश्चिम एशिया को मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel's Foreign Minister to visit UAE for the first time

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे