लाइव न्यूज़ :

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल का 'एयर स्ट्राइक', रिहायशी इमारत पर दागी मिसाइल, अब तक 15 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: February 19, 2023 07:57 IST

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल ने एक बार फिर हवाई हमले किए हैं। ये हमले शनिवार देर रात (स्थानीय समय) की गई। रिहायशी इमारत पर मिसाइल गिराई गई। इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देसीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल ने दागी मिसाइल, कम से कम 15 लोगों की मौत। इजराइल की ओर से ये स्ट्राइक एक रिहायशी इमारत पर किया गया था, मरने वालों में आम नागरिक भी शामिल।पिछले महीने भी इजराइली सेना ने सीरिया की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई मिसाइलें दागी थी।

दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क में शनिवार देर रात इजराइल की वायु सेना की ओर से किए गए स्ट्राइक में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने 'सीरियाई ऑव्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स' के हवाले से बताया है कि इजराइल की ओर से ये स्ट्राइक एक रिहायशी इमारत पर किया गया था और मरने वालों में नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले में कई और लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं।

वहीं, 'टाइम्स ऑफ इजराइल' के अनुसार इजराइल की ओर से इस हमले में पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इजराइल की ओर से आमतौर पर पहले भी ऐसे हमलों को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया जाता रहा है।

सीरिया की न्यूज एजेंसी सना (SANA) के अनुसार इजराइल की ओर से किए गए इस हवाई हमले से दमिश्क के 'काफर सूसाह' में कई दूसरी रिहायशी इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सामने आए दमिश्क की तस्वीरों और वीडियो में कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा नजर आ रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को मध्य सीरिया में एक सैन्य चौकी और लोगों पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से हमला किया गया था। इस घटना में 53 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर आम नागरिक थे। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया था कि मध्य शहर सुखना के पास यह हमला किया गया था। संस्था ने बताया था कि आईएस के लड़ाके मोटरसाइकिल पर इलाके में पहुंचे थे।

इजराइल पहले भी करता रहा है हमला

बताते चलें कि इससे पहले इजराइली सेना ने सीरिया की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस साल की शुरुआत में कई मिसाइल दागीं थी, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मिसाइल हमले के बाद हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा था। सीरियाई सेना ने तब बताया था कि इस हमले से आस-पास के इलाके को भी नुकसान पहुंचा था।

गौरतलब है कि पिछले साल 10 जून को इजराइल हवाई हमले में दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे को काफी नुकसान पहुंचा था। हाल के वर्षों में इजराइल ने सीरिया में सरकार के कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं, लेकिन इन हमलों की कभी उसने सार्वजनिक तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :इजराइलसीरिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए