इजराइली हमले में गाजा में गगनचुंबी इमारत को निशाना बनाया गया
By भाषा | Updated: May 11, 2021 18:41 IST2021-05-11T18:41:21+5:302021-05-11T18:41:21+5:30

इजराइली हमले में गाजा में गगनचुंबी इमारत को निशाना बनाया गया
यरुशलम, 11 मई (एपी) इजराइली हवाई हमले में गाजा शहर में स्थित एक और गगनचुंबी इमारत को निशाना बनाया गया है।
स्थानीय मीडिया में मंगलवार को आयी खबरों के अनुसार, हवाई हमले में इमारत के भीतर मौजूद कई चरमपंथी मारे गए हैं, हालांकि उनकी संख्या ज्ञात नहीं है।
हालांकि, रिमल इलाके में हुए इस हमले से लोग बहुत डरे हुए हैं और सड़कों पर निकल आए हैं।
मंगलवार दिन में इजराइल ने एक गगनचुंबी इमारत को निशाना बनाया, उसका कहना था कि वहां हमास का एक कमांडर छुपा हुआ था।
फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक महिला और उसके 19 साल के दिव्यांग बेटे की मौत हो गई। हमास कमांडर के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
सोमवार से गाजा के चरमपंथियों ने भी इजराइल की ओर सैकड़ों मिसाइल दागे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।