भारत दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, अधर में लटकी यात्रा

By विनीत कुमार | Published: March 28, 2022 12:29 PM2022-03-28T12:29:47+5:302022-03-28T12:33:52+5:30

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को तीन अप्रैल को भारत दौरे पर आना था। हालांकि इससे पहले वे सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में उनकी यात्रा अधर में लटक गई है।

Israeli PM Naftali Bennett tests positive for Covid days ahead of his India visit | भारत दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, अधर में लटकी यात्रा

कोरोना संक्रमित हुए इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (फाइल फोटो)

Highlightsइजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट कोरोना संक्रमित, तीन अप्रैल को आना था भारत।भारत की उनकी प्रस्तावित यात्रा अब क्या रद्द की जाएगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।नफ्ताली बेनेट के कार्यालय के अनुसार वे ठीक हैं और घर में होम आइसोलेशन में रहते हुए काम कर रहे हैं।

यरूशलम: इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इसी हफ्ते तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक के लिए भारत दौरे पर आना था। इस बीच बेनेट के कार्यालय ने कहा कि इजराइली प्रधानमंत्री अच्छा महसूस कर रहे हैं और घर पर आइसोलेशन में रहते हुए काम करना जारी रखे हुए हैं।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि भारत की उनकी प्रस्तावित यात्रा क्या रद्द की जाएगी। इजराइल के पीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'बेनेट आज सुबह रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज, आंतरिक सुरक्षा मंत्री ओमर बारलेव, इजराइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ अवीव कोहावी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार, पुलिस प्रमुख कोबी शबताई और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कल रात हुए आतंकवादी हमले संबंधी घटनाओं की समीक्षा करेंगे।'

हादेरा में रविवार को एक आतंकवादी हमले में दो इजराइली पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हुए थे। बेनेट ने हादेरा में एक बैठक में भाग लिया था, लेकिन आधिकारिक रूप से जारी तस्वीर में वह मास्क पहने दिखाई दिए थे। 

भारत यात्रा को लेकर बेनेट ने जताई थी खुशी

कुछ दिन पहले ही बेनेट ने भारत के अपने दौरे को लेकर खुशी जताई थी। उनके कार्याल की ओर से कहा गया, 'मैं अपने मित्र, प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए खुश हूं, और साथ में हम अपने देशों के संबंधों के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।'

इजराइल के पीएमओ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रिश्तों को आगे बढ़ाना और मजबूत करना है। साथ ही एजेंडे में द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना भी शामिल है।

इजराइली पीएम की ओर से कहा गया, 'इसके अलावा दोनों नेता इनोवेशन, अर्थव्यवस्था, अनुसंधान और विकास, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।'

भारत द्वारा इजराइल को मान्यता दिए जाने के 42 साल बाद 1992 में दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के लिहाज से भी ये यात्रा अहम थी। दोनों देशों के रिश्तों में 2017 में और मजबूती आई जब पीएम नरेंद्र मोदी इजराइल गए। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इजराइल यात्रा थी।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Israeli PM Naftali Bennett tests positive for Covid days ahead of his India visit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे