इजरायल: पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को किया बर्खास्त, जानें क्या है मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: March 27, 2023 10:01 AM2023-03-27T10:01:24+5:302023-03-27T10:02:47+5:30

गैलेंट ने एक दिन पहले न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की धुर दक्षिणपंथी सरकार की विवादास्पद योजना को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने का आह्वान किया था।

Israeli PM Benjamin Netanyahu sacks defence minister Yoav Gallant | इजरायल: पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को किया बर्खास्त, जानें क्या है मामला

(फाइल फोटो)

Highlightsइजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया।नेतन्याहू के कार्यालय ने गैलेंट की बर्खास्तगी के संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।इस योजना ने इजराइल के इतिहास में सबसे बड़े विरोध आंदोलन को जन्म दिया है।

यरूशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। गैलेंट ने एक दिन पहले न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की धुर दक्षिणपंथी सरकार की विवादास्पद योजना को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने का आह्वान किया था। नेतन्याहू के कार्यालय ने गैलेंट की बर्खास्तगी के संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी। 

पूर्व सैन्य जनरल गैलेंट नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। योआव गैलेंट ने कहा था कि वह चिंतित हैं कि न्यायपालिका में आमूल-चूल परिवर्तन करने की योजना देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है। इस योजना ने इजराइल के इतिहास में सबसे बड़े विरोध आंदोलन को जन्म दिया है। इसके खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

आलोचकों का कहना है कि यह योजना नेतन्याहू को बचाने के लिए बनाई गई है और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। कार्यभार ग्रहण करने के लगभग तीन महीने बाद नेतन्याहू का राष्ट्रवादी-धार्मिक गठबंधन अपनी प्रमुख न्यायिक सुधार योजनाओं द्वारा उजागर किए गए कटु विभाजनों के कारण संकट में पड़ गया है। बर्खास्त होने के बाद गैलेंट ने ट्वीट कर लिखा, "इजरायल की सुरक्षा की स्थिति हमेशा से मेरे जीवन का मिशन रही है और रहेगी।"

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Israeli PM Benjamin Netanyahu sacks defence minister Yoav Gallant

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे