लाइव न्यूज़ :

Israel-Hamas War: इजराइली सेना का दावा- हमास के लिए हथियार बनाने वाले महसीन अबू जिना को मार गिराया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: November 8, 2023 16:42 IST

इजराइली सेना ने दावा किया है कि जमीनी हमलों में हमास के एक शीर्ष हथियार निर्माता, महसीन अबू ज़िना को मार गिराया गया है। महसीन अबू ज़िना हमास लड़ाकों के लिए टैंक रोधी या जमीन से जमीन पर मार करने वाले हथियार बनाता था।

Open in App
ठळक मुद्देमहसीन अबू ज़िना हमास लड़ाकों के लिए टैंक रोधी या जमीन से जमीन पर मार करने वाले हथियार बनाता थागाजा शहर को घेर चुकी इजराइली सेना ने इसे दो भागों में बांट दिया हैइजरायली जमीनी सेना फिलिस्तीनी चरपंथी समूह हमास के लड़ाकों से जंग लड़ रही है

Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में टैंक और भारी हथियारों के साथ अंदर तक घुस चुकी इजराइली सेना ने दावा किया है कि  जमीनी हमलों में  हमास के एक शीर्ष हथियार निर्माता, महसीन अबू ज़िना को मार गिराया गया है। महसीन अबू ज़िना हमास लड़ाकों के लिए टैंक रोधी या जमीन से जमीन पर मार करने वाले हथियार बनाता था।

इजरायली जमीनी सेना एक सप्ताह से अधिक समय से गाजा के अंदर फिलिस्तीनी चरपंथी समूह हमास के लड़ाकों से जंग लड़ रही है। गाजा शहर को घेर चुकी इजराइली सेना ने इसे दो भागों में बांट दिया है और लगातार हमले जारी रखे हुए है। गाजा शहर में अल-शती (समुद्र तट) शरणार्थी शिविर के पास हमास लड़ाकों और इजरायली बलों के बीच झड़पें हुई हैं।

इजरायली सेना के मुख्य  प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि लड़ाकू इंजीनियर गाजा के नीचे सैकड़ों किलोमीटर तक फैले हमास द्वारा बनाए गए सुरंग नेटवर्क को नष्ट करने के लिए विस्फोटक उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। इस बीच  गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि युद्ध में अब तक 4,200 बच्चों सहित 10,300 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।  

इस बीच सात प्रमुख औद्योगिक देशों के समूह के शीर्ष राजनयिकों ने बुधवार को तोक्यो में गहन बैठकों के बाद इजराइल-हमास युद्ध पर एक एकीकृत रुख की घोषणा करते हुए हमास की निंदा की, इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया और गाजा पट्टी में प्रभावित लोगों को सहायता में तेजी लाने के लिए ‘‘मानवीय आधार पर संघर्ष रोकने" का आह्वान किया। समूह सात (जी7) में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं। इन देशों ने एक बयान में, इजराइल के खिलाफ हमास के हमलों की आलोचना की तथा फलस्तीन के लोगों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा देखभाल और आश्रय मुहैया कराने के लिए "तत्काल कदम" उठाने पर जोर देने की मांग की। 

दूसरी तरफ हमास के साथ युद्ध के एक महीना पूरा होने पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस युद्ध के बाद इजराइल गाजा में अनिश्चित काल तक के लिए ‘‘समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी’’ लेगा। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल की तटीय पट्टी पर कब्जा करने की योजना है। गाजा में हवाई हमले लगातार जारी हैं और यहां की करीब 23 लाख आबादी में से करीब 70 प्रतिशत लोग इजराइली आदेश के अनुसार अपने घर छोड़कर दक्षिणी भाग की ओर चले गये हैं, लेकिन वहां भी बमबारी जारी है।

टॅग्स :इजराइलHamasअमेरिकाबेंजामिन नेतन्याहूBenjamin Netanyahu
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद