लाइव न्यूज़ :

Israeli attack Syria: 16 लोगों की मौत और 43 घायल, सीरिया में भीषण गोलीबारी, इजराइली हमले में कई राजमार्ग क्षतिग्रस्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2024 16:07 IST

Israeli attack Syria: पश्चिमी हमास प्रांत के मस्याफ नेशनल हॉस्पिटल द्वारा दी गई शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या चार थी। अस्पताल प्रमुख फैसल हैदर के हवाले से ‘सना’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है जबकि 43 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Open in App
ठळक मुद्दे क्रॉसिंग का इस्तेमाल ज्यादातर फलस्तीनी और पर्यटक करते हैं।सीरियाई सेना या ईरान समर्थित समूहों को निशाना बनाकर किए जाते हैं।मीडिया ने तटीय शहर टार्टस के आसपास भी हमले की सूचना दी।

Israeli attack Syria: इजराइल ने रविवार देर रात सीरिया के कई इलाकों में हमले किए जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी जबकि 43 लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने इसकी जानकरी दी। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि रविवार देर रात मध्य सीरिया के कई इलाकों में इजराइली हमले हुए, जिसके बाद हमास प्रांत में एक राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया और आग लग गई, जिसके बाद सोमवार सुबह दमकलकर्मी आग पर काबू करने के लिए जूझते दिखे। पश्चिमी हमास प्रांत के मस्याफ नेशनल हॉस्पिटल द्वारा दी गई शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या चार थी। अस्पताल प्रमुख फैसल हैदर के हवाले से ‘सना’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है जबकि 43 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्रिटेन से संचालित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ की रिपोर्ट के अनुसार एक हमले में मस्याफ में एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र और उन अन्य स्थलों को निशाना बनाया गया जहां ‘‘ईरानी मिलीशिया और विशेषज्ञ सीरिया में हथियार विकसित करने के लिए ठहरे थे।’’ स्थानीय मीडिया ने तटीय शहर टार्टस के आसपास भी हमले की सूचना दी।

इजराइल की सेना की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इजराइल ने हाल के वर्षों में युद्धग्रस्त सीरिया के सरकारी नियंत्रण वाले हिस्सों में सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन उसने कभी इन हमलों को स्वीकार नहीं किया है । ये हमले अक्सर सीरियाई सेना या ईरान समर्थित समूहों को निशाना बनाकर किए जाते हैं।

वेस्ट बैंक-जॉर्डन सीमा क्रॉसिंग पर गोलीबारी में तीन इजराइली नागरिकों की मौत

वेस्ट बैंक और जॉर्डन के बीच सीमा क्रॉसिंग पर गोलीबारी में तीन इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। इजराइली अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजराइल की सेना ने कहा कि बंदूकधारी रविवार को एक ट्रक में जॉर्डन की ओर से एलेन्बी क्रॉसिंग पहुंचा और उसने इजराइली सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिन्होंने जवाबी गोलीबारी कर उसे मार गिराया।

इजराइल की आपात बचाव सेवा मेगन डेविड एडम ने बताया कि मारे गए तीनों लोगों की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी। सेना ने बताया कि वे आम नागरिक थे। बंदूकधारी के रिश्तेदारों ने उसकी पहचान अथरोह के जॉर्डन के एक सेवानिवृत्त सैनिक महर अल-जाजी के रूप में की है। अथरोह आर्थिक रूप से कमजोर मान इलाके में एक शहर है।

जॉर्डन की सरकारी पेट्रा समाचार एजेंसी ने कहा कि वह वेस्ट बैंक में सामान पहुंचाता था। गृह मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती सूचना के अनुसार घटना व्यक्तिगत कार्रवाई प्रतीत होती है। जॉर्डन मामले की जांच कर रहा है। अरब देश ने 1994 में इजराइल के साथ शांति समझौता किया था लेकिन फलस्तीनियों के प्रति उसकी नीतियों के वे कड़े आलोचक थे।

जॉर्डन में फलस्तीनियों की बड़ी संख्या में आबादी रहती है और गाजा में इजराइल के युद्ध के खिलाफ वहां बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे। जॉर्डन नदी पर एलेन्बी क्रॉसिंग को किंग हुसैन ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है। इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल ज्यादातर फलस्तीनी और पर्यटक करते हैं।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की निंदा की और इसे इसे ईरान तथा गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह समेत उसके सहयोगी आतंकवादी समूहों के साथ इजराइल के व्यापक संघर्ष से जोड़ा। 

टॅग्स :इजराइलसीरियाHamas
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद