इज़राइल की एयरलाइनों ने मोरक्को के लिए पहली सीधी उड़ानों का संचालन किया

By भाषा | Updated: July 25, 2021 16:06 IST2021-07-25T16:06:57+5:302021-07-25T16:06:57+5:30

Israeli airlines operate first direct flights to Morocco | इज़राइल की एयरलाइनों ने मोरक्को के लिए पहली सीधी उड़ानों का संचालन किया

इज़राइल की एयरलाइनों ने मोरक्को के लिए पहली सीधी उड़ानों का संचालन किया

यरुशलम, 25 जुलाई (एपी) इज़राइल की दो एयरलाइनों ने रविवार को इज़राइल और मोरक्को के बीच अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ानें शुरू की। यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच रिश्तों को आधिकारिक रूप से सामान्य करने के एक साल से भी कम समय में हुआ है।

इस्रएयर की उड़ान तेल अवीव से मर्राकश के लिए रवाना हुई। कंपनी ने बताया कि उड़ान में करीब 100 इज़राइली सैलानी सवार थे। इससे कुछ घंटे पहले इज़राइल की राष्ट्रीय वाहक अल एल ने मर्राकश के लिए अपनी पहली सीधी उड़ान भेजी थी।

इज़राइल के पर्यटन मंत्री योएल राज़वोज़ोव ने कहा कि सीधी उड़ानें दोनों देशों के बीच पर्यटन, व्यापार और आर्थिक सहयोग और राजनयिक समझौतों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी।

इज़राइल और मोरक्को 2020 के अंत में अपने रिश्तों को सामान्य करने के लिए राज़ी हो गए थे। उनके बीच अमेरिका की मध्यस्थता में ‘अब्राहम (इब्राहिम) संधि’ हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israeli airlines operate first direct flights to Morocco

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे