Israel vs Hezbollah: इजरायल ने लेबनान में किया भीषण हवाई हमला, गोलन हाइट्स पर किए गए रॉकेट हमले का बदला लिया, वीडियो सामने आया
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 28, 2024 12:44 PM2024-07-28T12:44:55+5:302024-07-28T12:47:07+5:30
हमला एक स्कूल पर किया गया। जिसका उपयोग फील्ड अस्पताल और आश्रय के रूप में किया जा रहा था। इस हमले में 15 बच्चों सहित कम से कम 30 लोग मारे गए हैं।
Israel vs Hezbollah: इजरायली सेना ने लेबनान के मध्य दीर अल-बलाह में जबरदस्त बमबारी की है। हमला एक स्कूल पर किया गया। जिसका उपयोग फील्ड अस्पताल और आश्रय के रूप में किया जा रहा था। इस हमले में 15 बच्चों सहित कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। इज़राइल की सेना ने हिजबुल्लाह पर रॉकेट दागने का आरोप लगाने के बाद दक्षिण और पूर्वी लेबनान के गांवों और कस्बों पर बमबारी की। हालांकि लेबनानी समूह ने रॉकेट हमले की सभी जिम्मेदारी से इनकार किया।
Israeli fighter jets struck a series of Hezbollah targets in Lebanon overnight, the IDF says.
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) July 28, 2024
The targets included weapon depots and other infrastructure in Shabriha and Burj el-Shemali near Tyre; the Beqaa Valley; and southern Lebanon';s Kafr Kila, Rab al-Thalathine, Khiam, and… pic.twitter.com/vAJezKbBat
बता दें कि इससे पहले इजराइल नियंत्रित ‘गोलन हाइट्स’ में शनिवार को एक फुटबॉल मैदान पर हुए रॉकेट हमले में कम से कम 11 बच्चों और किशोरों की मौत हो गई। यह हमला इजराइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से इजराइल की उत्तरी सीमा पर किया गया सबसे घातक हमला था।
इस हमले के लिए इजराइल ने हिजबुल्ला को जिम्मेदार ठहराया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि हिजबुल्ला को ‘इस हमले की ऐसी भारी कीमत चुकानी होगी, जो उसने पहले कभी नहीं चुकाई है। इजराइली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इसे सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल के नागरिकों पर हुआ सबसे घातक हमला बताया। हमाम के हमले के बाद गाजा में युद्ध छिड़ गया।
इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिजबुल्ला ने इस हमले से सभी हदें पार दी हैं और हमारी प्रतिक्रिया से यह बात समझ आएगी। हम उस पल के करीब पहुंच रहे हैं, जब हमें एक पूर्ण युद्ध का सामना करना पड़ेगा।
इस हमले से पहले शनिवार को सीमा पार हिंसा हुई थी, जिसमें हिजबुल्ला ने उसके तीन लड़ाकों के मारे जाने की बात कही थी। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि यह हिंसा कहां हुई। इजराइल की सेना ने कहा कि उसकी वायुसेना ने सीमावर्ती गांव कफर किला में हिजबुल्ला के हथियार डिपो को निशाना बनाया। उसने कहा कि हमले के समय वहां आतंकवादी मौजूद थे।