पांचवी बार इजराइल के प्रधानमंत्री बन सकते हैं नेतन्याहू, चुनाव में राष्ट्रवादी पार्टियों की स्थिति मजबूत

By भाषा | Updated: April 10, 2019 17:23 IST2019-04-10T17:22:23+5:302019-04-10T17:23:30+5:30

Israel PM benjamin Netanyahu would become pm for consistent 5 times | पांचवी बार इजराइल के प्रधानमंत्री बन सकते हैं नेतन्याहू, चुनाव में राष्ट्रवादी पार्टियों की स्थिति मजबूत

image source- hindustan times

इजराइल में हुये आम चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू पांचवी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। चुनाव परिणाम आने वाले हैं जिनमें बुधवार को उनकी दक्षिणपंथी पार्टी लिकुड और अन्य राष्ट्रवादी और धार्मिक पार्टियों को संसद में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।

चुनाव परिणाम ने इजराइल के दक्षिणपंथ की ओर लगातार झुकाव को प्रदर्शित किया है और इजरायल-फलस्तीनी संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान की उम्मीदों की तस्वीर धुंधली की है। फिर से चुने जाने से नेतन्याहू को एक महत्वपूर्ण मजबूती मिलेगी।

अभी तक 97.4 प्रतिशत मतों की गिनती हुई है जिसमें लिकुड और इसके पारंपरिक राजनीतिक सहयोगियों को संसद में 55 के मुकाबले 65 सीटों से बहुमत मिल रहा है। कुछ छोटे दल अभी भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

ऐसे में संसद का अंतिम स्वरूप अभी तय नहीं हुआ है। किसी भी सूरत में देश में अब एक सत्तारूढ़ गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर कुछ दिनों तक राजनीतिक वार्ताओं का दौर चलेगा। हालांकि, किसी भी परिदृश्य में नेतन्याहू बड़े विजेता बन कर उभरे हैं। एपी चंदन वैभव वैभव

Web Title: Israel PM benjamin Netanyahu would become pm for consistent 5 times

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे