लाइव न्यूज़ :

इजरायल ने दूसरे दिन भी की गाजा पर बमबारी, अब तक 31 की मौत, फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे मुस्लिम देश

By शिवेंद्र राय | Updated: August 7, 2022 15:39 IST

गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी जारी है। अब तक के संघर्ष में 6 बच्चों समेत 31 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं गाजा पट्टी पर इयरायल की कार्रवाई से मुस्लिम देश गुस्से में हैं। सऊदी अरब, ईरान, पाकिस्तान, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, और कतर जैसे इस्लामिक देशों ने इसराइल की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।

Open in App
ठळक मुद्देलंबा खिंच सकता है इजरायल-फिलिस्तीन संघर्षदूसरे दिन भी गाजा पट्टी पर बमबारी जारीअब तक 31 लोगों के मारे जाने की खबर

नई दिल्ली: फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह (पीआईजे) के खिलाफ इजरायल का सैन्य अभियान जारी है। इजरायल ने गाजा पट्टी पर लगातार दूसरे दिन भी बमबारी की जिसमें अब तक 6 बच्चों समेत 31 लोगों की जान जाने की खबर है। बीते 5 अगस्त को इजरायल ने गाजा में किए एक हवाई हमले में शीर्ष स्तर के पीआईजे कमांडर को मार गिराया था। इसके बाद से ही दोनो पक्षों में टकराव शुरू हुआ। इजरायल  का कहना है कि फिलस्तीन की तरफ से हमारी तरफ लगभग 450 रॉकेट दागे गए हैं जिनमें से 350 ही इज़राइल तक पहुंच पाए। बाकी सभी को इजरायल के आयरन डोम मिसाइल-रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया। उधर इस्लामिक जिहाद ग्रुप (पीआईजे) ने बयान जारी कर रहा है कि दुश्मन ने हमारे लोगों को टारगेट कर युद्ध की शुरुआत कर दी है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने लोगों को बचाएं और दुश्मन की किसी भी कार्रवाई को रोकें। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये संघर्ष लंबा खिंच सकता है।

इजरायल के विरोध में उतरे मुस्लिम देश

गाजा पट्टी पर इयरायल की कार्रवाई से मुस्लिम देश गुस्से में हैं। सऊदी अरब, ईरान, पाकिस्तान, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, और कतर जैसे इस्लामिक देशों ने इसराइल की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और कहा है कि वह फिलस्तीन और उसके नागरिकों के साथ खड़े हैं। इस्लामिक देशों ने इजरायल को इन हमलों का अंजाम भुगतने की चेतालनी भी दी है। सऊदी अरब ने बयान जारी कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संघर्ष को खत्म करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा है कि वे गाजा के आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराएं। वहीं ईरान ने फलीस्तीनियों को अपना समर्थन दिया है। ईरान ने कहा है कि इसराइल के खिलाफ लड़ाई में फिलस्तीन अकेला नहीं है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी ने कहा है कि इसराइल ने एक बार फिर दुनिया को अपना प्रभाव जमाने वाला और आक्रामक स्वभाव दिखाया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर कहा है, ''इसराइल अपनी सैन्य शक्ति का उपयोग, फिलीस्तीनी लोगों को अपने काबू में करने के साथ उसके हक के लिए और इसरायली कब्जे को खत्म करने के लिए खड़े होने वालों को अलग-थलग करने के लिए कर रहा है। हम बहादुर फलीस्तीनी लोगों के साथ खड़े हैं और वैश्विक ताक़तों से अपनी चुप्पी तोड़ने और फिलीस्तीनी लोगों पर इसरायल के किए गए अत्याचारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं।''

टॅग्स :इजराइलPalestineसऊदी अरबइमरान खानImran KhanHamas
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वमेरे पिता 845 दिनों से गिरफ़्तार, क्या मेरे पिता इमरान खान जिंदा हैं?, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे कासिम खान ने एक्स पर किया पोस्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए