इजरायल: नेतन्याहू को बहुमत नहीं, देश में गठबंधन सरकार की संभावना, लीबरमैन ने किसी भी पार्टी के साथ जाने से किया इनकार

By भाषा | Published: September 19, 2019 08:37 AM2019-09-19T08:37:52+5:302019-09-19T08:37:52+5:30

इजरायलियों ने देश में पांच महीने के भीतर दूसरे आम चुनाव के तहत मतदान किया। 69 वर्षीय नेतन्याहू अप्रैल में हुए चुनाव के बाद बहुमत के साथ गठबंधन नहीं बना पाए थे।

Israel: Netanyahu does not have majority, possibility of coalition government in country, Lieberman refuses to go with any party | इजरायल: नेतन्याहू को बहुमत नहीं, देश में गठबंधन सरकार की संभावना, लीबरमैन ने किसी भी पार्टी के साथ जाने से किया इनकार

इजरायल: नेतन्याहू को बहुमत नहीं, देश में गठबंधन सरकार की संभावना, लीबरमैन ने किसी भी पार्टी के साथ जाने से किया इनकार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुद पार्टी को बुधवार को अब तक हुई मतगणना में उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी ब्लू एंड व्हाइट से 32 के मुकाबले एक सीट कम 31 सीटें मिली हैं। इसके बाद देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू अस्थिरता का सामना कर रहे हैं और देश में गठबंधन सरकार बनने की संभावनाएं हैं।

इजरायलियों ने मंगलवार को देश में पांच महीने के भीतर दूसरे आम चुनाव के तहत मतदान किया। 69 वर्षीय नेतन्याहू अप्रैल में हुए चुनाव के बाद बहुमत के साथ गठबंधन नहीं बना पाए थे। केंद्रीय चुनाव समिति ने कहा कि 91 प्रतिशत वोट गिने जाने तक ब्लू एंड व्हाइट पार्टी ने लिकुद पार्टी पर एक सीट की बढ़त बना ली है।

समिति द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य-वामपंथी गुट के पास 56 सीटें हो गयी हैं जबकि संसद की 120 सीटों में नेतन्याहू की पार्टी के पास 55 सीटें हैं। इस्रराइल बीतेनू पार्टी को नौ सीटें मिली हैं जिसके साथ प्रधानमंत्री के चुनाव में पार्टी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एविगदोर लीबरमैन की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी। 

वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक लीबरमैन ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है।  उन्होंने कहा कि लिबरल यूनिटी सरकार का एकमात्र विकल्प बचा है। जिसमें लिकुड़, ब्लू ऐंड वाइट और उनकी अपनी इजरायल बितेनु शामिल रहेगी।

 

Web Title: Israel: Netanyahu does not have majority, possibility of coalition government in country, Lieberman refuses to go with any party

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Israelइजराइल