सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजराइल ने किया मिसाइल हमला : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: March 1, 2021 08:42 IST2021-03-01T08:42:55+5:302021-03-01T08:42:55+5:30

Israel launches missile attack near Syrian capital Damascus: report | सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजराइल ने किया मिसाइल हमला : रिपोर्ट

सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजराइल ने किया मिसाइल हमला : रिपोर्ट

दमिश्क, एक मार्च (एपी) इजराइल के मिसाइल हमलों के जवाब में सीरियाई वायु सेना रविवार रात राजधानी दमिश्क और दक्षिण उपनगरीय इलाकों में सक्रिय रही। हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी।

सरकारी टीवी ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकतर इजराइली मिसाइलों को दमिश्क के पास उनके निशाने तक पहुंचने से पहले ही गिरा दिया गया।

इजराइल ने बीते कई वर्षों में सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों पर सैकड़ों हमले किये हैं, लेकिन दुर्लभ ही इसकी कभी जिम्मेदारी ली या इन अभियानों के बारे में बात की है।

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिका ने बृहस्पतिवार को सीरिया में इराकी सीमा के पास ईरान-समर्थित मिलिशिया संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे।

अमेरिका ने कहा था कि यह हमला इस महीने की शुरुआत में इराक में रॉकेट हमले का जबाब था, जिसमें एक असैन्य कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गयी थी और अमेरिकी सेवा से जुड़ा एक सदस्य तथा गठबंधन सेना से संबंधित अन्य लोग घायल हो गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel launches missile attack near Syrian capital Damascus: report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे