इजरायल का दक्षिणी गाजा के फिलिस्तीनियों के टेंट कैंप पर बड़ा हमला, 40 की मौत और 60 घायल

By आकाश चौरसिया | Published: September 10, 2024 12:45 PM2024-09-10T12:45:14+5:302024-09-10T13:10:19+5:30

Israeli Attack: गाजा स्थित फिलीस्तीनियों के टेंट कैंप पर इजरायल ने बड़ा हमला कर दिया है, इसमें करीब 40 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा का इलाज जारी है। फिलीस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से हमले में मारे गए लोगों की संख्या बताई।

Israel launches major attack on Palestinian tent camp in southern Gaza 40 killed and 60 injured | इजरायल का दक्षिणी गाजा के फिलिस्तीनियों के टेंट कैंप पर बड़ा हमला, 40 की मौत और 60 घायल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsIsraeli Attack: इजरायल ने गाजा में किया हमला Israeli Attack: फिलीस्तीनियों के टेंट कैंप पर अटैक Israeli Attack: 40 की मृत्यु और 60 घायल

Israeli Attack: गाजा पट्टी में एक इलाके पर इजराइल के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और 60 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इजराइल ने जिस जगह पर हमला किया है वहां इजराइल-हमास युद्ध में विस्थापित हुए फलस्तीनियों ने शरण ली हुई है। फिलीस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से हमले में मारे गए लोगों की संख्या बताई। खान यूनिस के पश्चिम में तटीय मवासी में हमले के बारे में विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। 

इजराइली सेना ने इसे मानवीय क्षेत्र के रूप में नामित किया है। इजराइली सेना ने हमले के बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि हमला ‘‘हमास के शीर्ष आतंकवादियों को निशाना बनाने’’ के इरादे से किया गया, जो कमान एवं नियंत्रण केंद्र के भीतर काम कर रहे थे। हमास ने खबरों में एक बयान में इस बात से इनकार किया, हालांकि इजराइल लंबे समय से हमास और अन्य आतंकवादियों पर नागरिक आबादी वाले इलाकों में छिपे होने का आरोप लगाता रहा है। 

 

Web Title: Israel launches major attack on Palestinian tent camp in southern Gaza 40 killed and 60 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे