इजरायल का दक्षिणी गाजा के फिलिस्तीनियों के टेंट कैंप पर बड़ा हमला, 40 की मौत और 60 घायल
By आकाश चौरसिया | Published: September 10, 2024 12:45 PM2024-09-10T12:45:14+5:302024-09-10T13:10:19+5:30
Israeli Attack: गाजा स्थित फिलीस्तीनियों के टेंट कैंप पर इजरायल ने बड़ा हमला कर दिया है, इसमें करीब 40 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा का इलाज जारी है। फिलीस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से हमले में मारे गए लोगों की संख्या बताई।
Israeli Attack: गाजा पट्टी में एक इलाके पर इजराइल के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और 60 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इजराइल ने जिस जगह पर हमला किया है वहां इजराइल-हमास युद्ध में विस्थापित हुए फलस्तीनियों ने शरण ली हुई है। फिलीस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से हमले में मारे गए लोगों की संख्या बताई। खान यूनिस के पश्चिम में तटीय मवासी में हमले के बारे में विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
BREAKING: Massive bombardment by the Israeli Air Force tonight in Khan Yunis, Gaza.
— Vivid.🇮🇱 (@VividProwess) September 10, 2024
Over 20 Hamas terrorists have been successfully eliminated, including high-ranking ones, the names of whom are not known just yet.
Israel will not rest until every Hamas scum is wiped out. pic.twitter.com/GM1Bv3Lhod
इजराइली सेना ने इसे मानवीय क्षेत्र के रूप में नामित किया है। इजराइली सेना ने हमले के बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि हमला ‘‘हमास के शीर्ष आतंकवादियों को निशाना बनाने’’ के इरादे से किया गया, जो कमान एवं नियंत्रण केंद्र के भीतर काम कर रहे थे। हमास ने खबरों में एक बयान में इस बात से इनकार किया, हालांकि इजराइल लंबे समय से हमास और अन्य आतंकवादियों पर नागरिक आबादी वाले इलाकों में छिपे होने का आरोप लगाता रहा है।
IDF spokesman: Fighter jets of the Air Force attacked a short time ago, under the direction of the Shin Bet, Amman and the Southern Command, Hamas terrorists who were operating in a command and control complex disguised in the humanitarian area in Khan Yunis Gaza. pic.twitter.com/eBFtbfR2O0
— Breaking News (@TheNewsTrending) September 10, 2024