Israel-Hamas War: रोटी इकट्ठा करते समय एक सहकर्मी समेत 53 की हुई मृत्यु, इजरायल-हमास युद्धविराम का किया आह्वान- WHO प्रमुख

By आकाश चौरसिया | Published: October 28, 2023 11:32 AM2023-10-28T11:32:43+5:302023-10-28T11:40:57+5:30

डबल्यूएचओ चीफ ने 'एक्स' के जरिए कहा, युद्धविराम को लेकर आह्वान किया है। इन दुखद नुकसानों को रोकने का एकमात्र तरीका शांति की दिशा में काम करना है।

Israel Hamas War WHO chief said 53 including a colleague died while collecting bread and called for ceasefire | Israel-Hamas War: रोटी इकट्ठा करते समय एक सहकर्मी समेत 53 की हुई मृत्यु, इजरायल-हमास युद्धविराम का किया आह्वान- WHO प्रमुख

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsइजरायल-हमास के बीच चले रहे युद्ध विराम लगाने की अपील की- डबल्यूएचओ चीफडबल्यूएचओ प्रमुख ने बताया 53 कर्मी अब तक अपनी जान गवां चुके हैंअदनोम ने इस पर काफी अफसोस जताया है

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन के डीजी टेड्रोस अदनोम गुटेरेस ने हाल में सोशल मीडिया पर कहा कि इजरायल-हमास के युद्ध से 53 यूएन कर्मी फिलिस्तीन में अपनी जान गवा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर अफसोस जताया है। 

डबल्यूएचओ प्रमुख ने 'एक्स' के जरिए कहा, "हम अनुरोध करते हैं, हम आग्रह करते हैं, हम युद्धविराम का आह्वान करते हैं। इन दुखद नुकसानों को रोकने का एकमात्र तरीका शांति की दिशा में काम करना है।"

इसके साथ ही अदनोम ने कहा, इन लोगों ने अपना जीवन अपने समुदायों के लिए समर्पित कर दिया। अदनोम ने कहा कि रोटी इकट्ठा करते समय एक सहकर्मी की मृत्यु हो गई। वह अपने पीछे 6 बच्चे छोड़ गए हैं। हम बहुत ज्यादा तबाह हो गए हैं क्योंकि यह अकथनीय पीड़ा जारी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ ने गाजा में अपने कर्मचारियों, स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और जमीन पर अपने बाकी मानवीय सहयोगियों के साथ संपर्क खो दिया है। उन्होंने सभी नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और पूर्ण मानवीय पहुंच का आह्वान किया।

'एक्स' पर उन्होंने कहा, "यह घेराबंदी मुझे उनकी सुरक्षा और तत्काल स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में गंभीर रूप से चिंतित करती है।" 

Web Title: Israel Hamas War WHO chief said 53 including a colleague died while collecting bread and called for ceasefire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे