Israel-Hamas War: 'हमास का कमांडर अल जजीरा चैनल का पत्रकार है!' इजरायली सेना का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 12, 2024 09:59 AM2024-02-12T09:59:07+5:302024-02-12T10:03:06+5:30

इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी में ली गई तस्वीरों और दस्तावेजों के अधार पर दावा किया है कि अल-जजीरा के लिए काम करने वाला एक फिलिस्तीनी पत्रकार भी हमास में वरिष्ठ कमांडर के पद पर तैनात है।

Israel-Hamas War: 'The commander of Hamas is a journalist of Al Jazeera channel!' Israeli army claims | Israel-Hamas War: 'हमास का कमांडर अल जजीरा चैनल का पत्रकार है!' इजरायली सेना का दावा

Israel-Hamas War: 'हमास का कमांडर अल जजीरा चैनल का पत्रकार है!' इजरायली सेना का दावा

Highlightsअल-जजीरा में काम करने वाला फिलिस्तीनी पत्रकार हमास का वरिष्ठ कमांडर हैइज़रायल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में ली गई तस्वीरों और दस्तावेजों के अधार पर किया इस बात का दावाइज़रायल रक्षा बलों ने कहा कि पत्रकार मोहम्मद वाशाह के कंप्यूटर से मिले हैं कई आपत्तिजनक साक्ष्य

तेल अवीव: इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी में ली गई तस्वीरों और दस्तावेजों के अधार पर सनसनीखेज दावा किया है कि अल-जजीरा के लिए काम करने वाला एक फिलिस्तीनी पत्रकार भी आतंकी हमास की सैन्य शाखा में वरिष्ठ कमांडर के पद पर तैनात है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाई अद्राई ने कहा कि गाजा पट्टी से हमें सबूत के नाम पर एक लैपटॉप से कुछ तस्वीरें और दस्तावेज मिले हैं, जिससे प्रमाणित होता है कि वो मोहम्मद वाशाह का है, जो कथित तौर पर हाल के महीनों में अल-जजीरा के प्रसारण से जुड़ा वरिष्ठ पत्रकार है।

लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाई अद्राई ने कहा कि कई हफ्ते पहले उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक शिविर के अंदर आईडीएफ ऑपरेशन के दौरान मोहम्मद वाशाह के लैपटॉप से ​​सबूत बरामद किए गए हैं।

इज़राइल ने उन्ही सबूतों की गहन पड़ताल के बाद दावा किया है कि हमें मिले तस्वीरों और दस्तावेज से साफ होता है कि मोहम्मद वाशाह हमास की टैंक रोधी मिसाइल इकाई में एक "प्रमुख कमांडर" था और 2022 के अंत में उसने आतंकवादी समूह हमास की एयर विंग में रिसर्च और डेवलपमेंट का काम करता था।

इसके साथ अद्राई ने यह भी कहा, "कंप्यूटर पर की गई खुफिया जांच से मुहम्मद वाशाह नामक व्यक्ति को हमास के भीतर की गतिविधियों से जोड़ने वाली छवियों का पता चला है। कौन जानता है कि हम निकट भविष्य में पत्रकारिता की आड़ में अन्य आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में और कितने विवरण दुनिया के साथ साझा करेंगे।"

Web Title: Israel-Hamas War: 'The commander of Hamas is a journalist of Al Jazeera channel!' Israeli army claims

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे