Israel-Hamas war: हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में मिले, इजराइली सेना ने कहा, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 10, 2023 12:00 IST2023-10-10T11:47:52+5:302023-10-10T12:00:33+5:30
Israel-Hamas war: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के अप्रत्याशित हमले के जवाब में गाजा पट्टी पर इजराइल का भीषण हमला ‘‘अभी तो शुरू’’ हुआ है।

file photo
Israel-Hamas war: इजराइली सेना ने कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं। एपी ने जानकारी दी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के अप्रत्याशित हमले के जवाब में गाजा पट्टी पर इजराइल का भीषण हमला ‘‘अभी तो शुरू’’ हुआ है।
#WATCH | Visuals of Gaza skyline as rockets are launched into Israel and Israel bombards Gaza following Hamas'; attack.
— ANI (@ANI) October 10, 2023
(Source: Reuters) pic.twitter.com/QrB47TSiDB
नेतन्याहू ने राष्ट्रीय स्तर पर टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में यह बात कही। इजराइल का गाजा पर हमला तीसरे दिन भी जारी रहा। नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है। हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी।’’
इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं। सेना ने कहा कि एक अप्रत्याशित हमले के बाद जारी युद्ध के चौथे दिन सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है।
सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने बताया कि देर रात से हमास का एक भी आतंकवादी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है हालांकि घुसपैठ अभी भी संभव हो सकती है। बीते चार दिनों में इजराइल ने 900 सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने की और फलस्तीनी अधिकारियों ने गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 700 लोगों की मौत की सूचना दी है।
ईयू ने हमास के हमले के बाद फलस्तीन के लिए सभी भुगतान निलंबित किए जाने की घोषणा को पलटा
यूरोपीय संघ (ईयू) ने अपने आयुक्त ओलिवर वरहेली द्वारा पहले की गई उस घोषणा को पलट दिया है, जिसमें कहा गया था कि ईयू ने फलस्तीनियों के लिए ‘‘सभी भुगतान’’ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं। ईयू ने कहा कि हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों के मद्देनजर वह इस तरह की सहायता की तत्काल समीक्षा करेगा।
GAZA: The Israeli military has struck a mosque in the Al-Shati Refugee Camp.
— Hamdah Salhut (@hamdahsalhut) October 9, 2023
Palestinians say there was no warning before the strike.
Multiple deaths and injuries among locals. pic.twitter.com/gq5DIhFJhs
यूरोपीय आयोग की ओर से सोमवार देर रात जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया, ‘‘फिलहाल भुगतान को लेकर कोई निलंबन नहीं होगा।’’ इससे पांच घंटे पहले वरहेली ने हमास द्वारा इजराइल पर हमले को ‘‘आतंक और क्रूरता’’ करार देते हुए सोमवार को कहा था कि यूरोपीय संघ ने फलस्तीनियों को ‘‘सभी भुगतान’’ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं। अभी यह नहीं बताया गया है कि यह घोषणा क्यों पलटी गई।
हमास कमांडर ने इजराइल पर हमले में ईरान, हिजबुल्ला की भूमिका से इनकार किया
आतंकवादी संगठन हमास के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा कि इजराइल पर हमले के बारे में गाजा में केवल कुछ शीर्ष कमांडर ही जानते थे, लेकिन ‘‘अगर गाजा में विनाशकारी युद्ध जारी रहता है’’, तो ईरान और हिजबुल्ला जैसे सहयोगी इस लड़ाई में शामिल होंगे। हमास के निर्वासित नेतृत्व के एक सदस्य अली बराकेह ने ऐसे वक्त में अपने बेरूत कार्यालय से यह बयान दिया है, जब इजराइल ने गाजा पर भीषण बमबारी की और हमास शासित क्षेत्र की पूर्ण घेराबंदी का संकल्प लिया है।
Hundreds and thousands gathered outside the Israeli embassy in #London against Israel’s ongoing, decades long, military occupation and colonisation of Palestinian land and imposition of a system of oppression that meets the legal definition of apartheid.#Gaza#Palestina… pic.twitter.com/bnhknBOsWy
— UmmahKhan16🍁 (@UmmahKhan16_) October 10, 2023
बराकेह ने कहा कि गाजा में हमास के करीब छह शीर्ष कमांडरों ने हमले की योजना बनाई थी और समूह के करीबी सहयोगियों को भी हमले के समय के बारे में पहले से कुछ नहीं बताया गया था। उसने उन खबरों को खारिज किया कि ईरान के सुरक्षा अधिकारियों ने हमले की योजना बनाने में मदद की या बेरूत में पिछले सप्ताह एक बैठक में हमले की मंजूरी दी।
बराकेह ने कहा, ‘‘केवल हमास के कुछ कमांडर हमले की योजना के बारे में जानते थे।’’ उसने कहा कि हमास के केंद्रीय कमान या राजनीतिक ब्यूरो का कोई सदस्य पिछले साल लेबनान की राजधानी में नहीं था। बराकेह ने माना कि ईरान और लेबनान के आतंकवादी समूह हिजुबुल्ला ने पूर्व में हमास की मदद की है, लेकिन साथ ही कहा कि 2014 के गाजा युद्ध के बाद से हमास खुद अपने रॉकेट बना रहा है और लड़ाकों को प्रशिक्षण दे रहा है।
बराकेह ने उन अटकलों को भी खारिज किया कि इस हमले का मकसद सऊदी अरब को इजरइाल से संबंध सामान्य बनाने के लिए राजी करने के अमेरिकी प्रयासों को बाधित करना है। उसने कहा कि इस हमले की योजना एक साल से अधिक समय पहले बनाई गई थी। बराकेह ने कहा कि इजराइल की घोर दक्षिणपंथी सरकार द्वारा पिछले एक साल में उठाए गए कदमों के बदले में यह हमला किया गया, जिसमें यरूशलम में विवादित पवित्र स्थलों के उकसावे वाले दौरे और इजराइल द्वारा बंधक बनाए गए फलस्तीनी कैदियों पर दबाव बढ़ाना शामिल है।
Palestinian Terrorists Are Gradually Being Captured By The Israeli Military.
— JC Winner (@okoye_winn49968) October 8, 2023
Am Yisrael Chai. pic.twitter.com/Qh5ZpWGAGa
उसने यह भी कहा कि हमास का मानना है कि इजराइल ने उसके शीर्ष कमांडरों की हत्या की योजना बनाई थी। हमास कमांडर ने यह भी कहा कि आतंकवादी समूह ‘‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म’’ से भी हैरान था और उसे उम्मीद थी कि इजराइल हमला रोकेगा या इसे सीमित करेगा। उसका यह दावा कि हमास ने केवल एक छोटे अभियान की योजना बनाई थी, इस तथ्य से गलत साबित होता है कि हमले में तकरीबन 1,000 लड़ाके शामिल हुए। हमास के हमले के बाद इजराइल ने पूर्ण युद्ध की घोषणा की है और उसे ऐसी सजा देने का संकल्प लिया है, जो उसने पहले कभी नहीं झेली होगी।
BREAKING ALERT 🚨
— Palestine News 🇵🇸 (@PalestineeNews) October 10, 2023
Israeli military forces use poisonous white phosphorus weaponry on heavily populated districts in the north of Gaza 💔🇵🇸#Israel | #Gaza | #Palestine | #Mossad#IsraelPalestineWar | #Hezbollah#Isreal#Palestine#Gaza#Hamas#HamasAttacks | #طوفان_الاقصىpic.twitter.com/vJtF5zK0lr
हमास बड़े हमलों का सामना करने पर अपने सहयोगियों से मदद मांग सकता है। रविवार को हिजबुल्ला ने एक विवादित इलाके में तीन इजराइली ठिकानों पर कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की। सोमवार को फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह ने दावा किया कि उसने चार बंदूकधारियों को लेबनान सीमा के पार इजराइल में भेजा है। वर्षों से लेबनान में हमास के प्रतिनिधि रहे बराकेह ने कहा कि उसका समूह इजराइली जेलों में बंद सभी अरब लोगों और अमेरिका में कैद कुछ फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए हमले में बंधक बनाए गए सैकड़ों इजराइलियों का इस्तेमाल करेगा।
उसने कोई संदर्भ दिए बगैर कहा, ‘‘अमेरिकी जेलों में फलस्तीनी बंद हैं। हम उनकी रिहाई की मांग करेंगे।’’ बराकेह ने कहा कि हमास इजराइल के साथ एक लंबा युद्ध लड़ने के लिए तैयार है और उसके पास रॉकेट का एक शस्त्रागार है, जो लंबे समय तक चलेगा।