Israel–Hamas war: हिज्बुल्ला ने इजरायल पर कई रॉकेट दागे, सालेह अरूरी की मौत के बाद किया पलटवार, गाजा की हालत बेहद खराब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2024 08:27 PM2024-01-06T20:27:24+5:302024-01-06T20:28:33+5:30

लेबनान के संगठन हिज्बुल्ला ने शनिवार को उत्तरी इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। ये कार्रवाई इस सप्ताह की शुरुआत में राजधानी बेरूत में अपने सहयोगी समूह हमास के एक शीर्ष नेता की संभवतः इजरायल द्वारा हत्या किए जाने के बाद पलटवार करते हुए की गई है।

Israel–Hamas war Hezbollah fired several rockets after death of Saleh Aruri condition of Gaza very bad | Israel–Hamas war: हिज्बुल्ला ने इजरायल पर कई रॉकेट दागे, सालेह अरूरी की मौत के बाद किया पलटवार, गाजा की हालत बेहद खराब

(फाइल फोटो)

Highlightsहिज्बुल्ला ने शनिवार को उत्तरी इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे मास के एक शीर्ष नेता की संभवतः इजरायल द्वारा हत्या किए जाने के बाद पलटवारहिज्बुल्ला ने शनिवार को कहा कि उसने माउंट मेरोन में वायु निगरानी अड्डे की ओर 62 रॉकेट दागे

Israel–Hamas war: लेबनान के संगठन हिज्बुल्ला ने शनिवार को उत्तरी इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। ये कार्रवाई  इस सप्ताह की शुरुआत में राजधानी बेरूत में अपने सहयोगी समूह हमास के एक शीर्ष नेता की संभवतः इजरायल द्वारा हत्या किए जाने के बाद पलटवार करते हुए  की गई है। हिज्बुल्ला के नेता सैयद हसन नसरल्ला ने एक दिन पहले कहा था कि उनका समूह हमास के उप राजनीतिक नेता सालेह अरूरी की हत्या के मामले में पलटवार करेगा। 

नसरल्ला ने कहा था कि अगर हिज्बुल्ला ने अपने गढ़ दक्षिणी बेरूत में अरूरी की हत्या के सिलसिले में पलटवार नहीं किया तो सभी लेबनानी इजरायली हमले का शिकार हो सकते हैं। हिज्बुल्ला ने शनिवार को कहा कि उसने माउंट मेरोन में वायु निगरानी अड्डे की ओर 62 रॉकेट दागे, जो सीधे निशाने पर जाकर लगे। इजरायली सेना ने कहा कि करीब 40 रॉकेट मेरोन इलाके की ओर दागे गए, हालांकि उसने अड्डे का जिक्र नहीं किया। 

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 14 सप्ताह से जारी इजराइल-हमास युद्ध को पूरे क्षेत्र में फैलने से रोकने के के मकसद से पश्चिम एशिया की यात्रा पर हैं। ब्लिंकन शनिवार को तुर्किये में हैं, जहां वह देश के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे। तीन महीने में ब्लिंकन की चौथी पश्चिम एशिया यात्रा है। गाजा में इजरायल के अभियानों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना बढ़ रही है। युद्ध को लेकर अमेरिका की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। लाल सागर, लेबनान, ईरान और सीरिया में हुए हालिया हमलों के बाद अमेरिका की चिंताओं में इजाफा हुआ है। 

उधर इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के तीन महीने बाद गाजा की हालत बेहद खराब हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा के हालात इतने अधिक खराब हो गए हैं कि यह जगह अब रहने लायक नहीं बची है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के अवर सचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने शुक्रवार को यह बात कही और साथ ही चेतावनी दी कि गाजा में भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है तथा वहां एक भीषण सार्वजनिक स्वास्थ्य आपदा की स्थिति पैदा हो सकती है। 

इजरायल-हमास युद्ध की वजह से गाजा की 23 लाख आबादी का 85 फीसदी हिस्सा विस्थापित हो चुका है। क्षेत्र का उत्तरी इलाका वीरान हो गया है। इजरायल के हवाई और जमीनी हमले बढ़ने के कारण दक्षिण में भी विस्थापन का खतरा बढ़ गया है। 

युद्ध में पहले ही 21,300 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है और भीषण मानवीय संकट पैदा हो गया है, जिससे गाजा की एक चौथाई आबादी भुखमरी का सामना कर रही है। इजरायल में सात अक्टूबर के हमले में हमास ने करीब 1200 लोगों की हत्या करने के अलावा लगभग 240 लोगों का अपहरण कर लिया था। इजरायल ने तब तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है जब तक कि हमास को गाजा में समाप्त नहीं कर दिया जाता और सत्ता से हटा नहीं दिया जाता तथा सभी बंधकों को मुक्त नहीं करा लिया जाता। इजरायल ने युद्धविराम की अंतरराष्ट्रीय अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि ऐसा करना हमास की जीत कहलाएगा।

Web Title: Israel–Hamas war Hezbollah fired several rockets after death of Saleh Aruri condition of Gaza very bad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे