Israel-Hamas War: 'हमास ने हमले के लिए बच्चों को बनाया ढाल, शरीर पर बांधे विस्फोटक', इजरायली रक्षा बल ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 23, 2023 08:41 AM2023-10-23T08:41:51+5:302023-10-23T08:50:46+5:30

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बेहद सनसनीखेज दावा किया है कि फिलिस्तीन समर्थक हमास लड़ाकों ने इजरायल पर हमला करने के लिए मासूम बच्चों को ढाल बनाया है।

Israel-Hamas War: 'Hamas made children shields for attacks', Israeli Defense Force said | Israel-Hamas War: 'हमास ने हमले के लिए बच्चों को बनाया ढाल, शरीर पर बांधे विस्फोटक', इजरायली रक्षा बल ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsहमास हमले को लेकर इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) का बेहद सनसनीखेज दावा फिलिस्तीन समर्थक हमास लड़ाकों ने इजरायल पर हमला करने के लिए मासूम बच्चों को ढाल बनायाहमास ने हमले के लिए एक बच्चे के शरीर पर रिमोट सक्रिय लगभग 7 किलो का विस्फोटक बांध दिया था

तेल अवीव: इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) की विशेष लड़ाकू इंजीनियरिंग इकाई याहलोम यूनिट ने बेहद सनसनीखेज दावा किया है। युद्धक्षेत्र में विस्फोटकों और हथियारों को इकट्ठा करने के खतरनाक कार्यों में जुटी हुई याहलोम यूनिट का कहना है कि फिलिस्तीन समर्थक हमास लड़ाकों ने इजरायल पर हमला करने के लिए मासूम बच्चों को ढाल बनाया है।

बकौल आईडीएफ हमास ने कई बर्बरतापूर्ण कार्य किये, जिसके कारण इजरायली क्षेत्रों को बचे हुए आतंकवादियों, विस्फोटकों आदि से मुक्त कराने और साथ-साथ मारे गए लोगों के शवों को इकट्ठा करने का काम कठिन और धीमा हो गया।

जानकारी के मुताबिक मृतकों के कुछ शव कथित तौर पर विस्फोटकों से ढके हुए थे। उदाहरण के लिए आईडीएफ ने एक बच्चे के स्कूल बैग की तस्वीरें जारी की। जो इजरायली बलों को एक खेत में पड़ा हुआ मिला।

हमास ने उस बच्चे के शरीर पर रिमोट-सक्रिय लगभग 7 किलो का विस्फोटक बांधा हुआ था। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक हमास ने ऐसा जानबूझकर कर किया था ताकि उस बच्चे को बचाने की उम्मीद में कोई नेक इरादे वाला नागरिक उसकी मदद करे और वो भी विस्फोटक की चपेट में आ जाए।

इस बीच खबर आ रही है कि इज़रायल के संस्कृति और खेल मंत्री मिकी ज़ोहर ने राष्ट्रीय आपातकालीन प्राधिकरण और स्कूल एसोसिएशन सोसायटी के माध्यम से शरणार्थियों के लिए आपातकालीन गतिविधियों के लिए लगभग 20 मिलियन शेकेल (4.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) आवंटित किए हैं।

इसमें से 15 मिलियन शेकेल (3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर) पूरे देश में विशेष गतिविधियों और राष्ट्रीय आपातकालीन प्राधिकरण के माध्यम से कलाकारों को अधिकारियों से जोड़ने के लिए एक एजेंसी की स्थापना के लिए आवंटित किए गए हैं।

मालूम हो कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध को पूरे दो हफ्ते हो गए हैं। इस जंग के कारण पूरी दुनिया में अशांति फैल गई है और इजरायल और फिलीस्तीन की बेकासूर जनता मारी जा रही है। इजराइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच युद्ध शनिवार को लगातार 16वें दिन भी जंग जारी है।

हमास के हमलों में 1,400 से अधिक इजरायली मारे गए हैं, जबकि फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 4,137 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

हमास को खत्म करने की कसम खाने के बाद इजराइल गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 140,000 से अधिक घर - गाजा में सभी घरों का लगभग एक तिहाई - क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लगभग 13,000 पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

इजरायल गाजा पट्टी में घुसकर लगातार जमीनी हमले कर रहा है। वहीं, हमलों के कारण गाजा में आम जिंदगियां डर के साये में हैं। ऐसे में फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रक राफा सीमा पार खुलने के बाद शनिवार को मिस्र से गाजा पट्टी में प्रवेश कर गए।

इजरायल रक्षा बल वेस्ट बैंक के जेनिन में अल-अंसार मस्जिद में "हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी परिसर" पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं।

Web Title: Israel-Hamas War: 'Hamas made children shields for attacks', Israeli Defense Force said

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे