लाइव न्यूज़ :

Israel–Hamas war: हमास ने माना- '40 बंधक अब जिंदा नहीं', संघर्ष विराम के लिए लिए जारी कोशिशों के बीच आई रिपोर्ट में दावा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 9, 2024 13:43 IST

अमेरिका ने छह सप्ताह के युद्धविराम के बदले बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए एक समझौते का प्रस्ताव रखा था। गाजा में संघर्ष विराम के लिए लिए जारी कोशिशों के बीच हमास ने स्वीकार किया है कि 40 बंधक अब जीवित नहीं हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे हमास ने स्वीकार किया है कि 40 बंधक अब जीवित नहीं हैंहमास ने स्पष्ट किया कि मृतकों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार शामिल हैंयुद्धविराम के बदले बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए एक समझौते का प्रस्ताव था

Israel–Hamas war: गाजा में संघर्ष विराम के लिए लिए जारी कोशिशों के बीच हमास ने स्वीकार किया है कि 40 बंधक अब जीवित नहीं हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) द्वारा गाजा में इन बंदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए इज़राइल और हमास के बीच एक समझौते को आगे बढ़ाने का सुझाव देने के लगभग दो दिन बाद, हमास ने कथित तौर पर कहा कि उसके पास  40 बंधक नहीं हैं। हमास ने स्पष्ट किया कि मृतकों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार शामिल हैं।

अमेरिका ने छह सप्ताह के युद्धविराम के बदले बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए एक समझौते का प्रस्ताव रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी काहिरा में इजरायल के मोसाद के प्रमुख, कतर के प्रधान मंत्री और मिस्र की खुफिया एजेंसी के प्रमुख के साथ सीआईए निदेशक बिल बर्न्स की बैठक के बाद सामने आई। इस दौरान मास का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल काहिरा में मौजूद था, जो मिस्र और कतर के मध्यस्थों के साथ अलग-अलग चर्चा कर रहा था। प्रस्तावित समझौते में 700 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी शामिल है, जिनमें इजरायलियों की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे 100 से अधिक कैदी भी शामिल हैं। 

हालांकि इजरायल ने कहा है कि किसी भी युद्धविराम के बाद, वह हमास को उखाड़ फेंकेगा, जिसने उसके विनाश की शपथ ली है। इज़रायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू साफ कर चुके हैं कि बंधकों की रिहाई के बिना कोई समझौता नहीं होगा और वह अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। वहीं हमास की मांग है कि समझौते में गाजा पट्टी के पार निवासियों की आवाजाही की स्वतंत्रता शामिल होनी चाहिए।

बता दें कि गाजा में ठीक छह महीने पहले शुरू हुए अब तक के सबसे खूनी युद्ध में भयावह मानवीय क्षति हुई है। गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर के हमास हमले के जवाबी कार्रवाई में इजरायल के अभियान में घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में कम से कम 33,175 लोग मारे गए हैं।  

टॅग्स :इजराइलHamasबेंजामिन नेतन्याहूअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?