Israel-Hamas War: पिता ने बेटे की रिहाई के लिए की हमास से अपील, बोला- "उसे रिहा कर दें"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 23, 2023 14:19 IST2023-10-23T14:12:40+5:302023-10-23T14:19:07+5:30

इजरायल-हमास युद्ध आज 16वें दिन में प्रवेश कर गया। इस दौरान जंग में कई तरह की दिल को झकझोर देने वाली कहानियां अब सामने आ रही हैं।

Israel-Hamas War: Father appealed to Hamas for the release of his son, said- "Release him" | Israel-Hamas War: पिता ने बेटे की रिहाई के लिए की हमास से अपील, बोला- "उसे रिहा कर दें"

फाइल फोटो

Highlightsइजरायल-हमास युद्ध में कई तरह की दिल को झकझोर देने वाली कहानियां सामने आ रही हैएक इजरायली शख्स जॉन पोलिन ने हमास हमले के दौरान खुद के साथ हुई ज्यादती के बारे में बतायापोलिन ने कहा कि हमास बंदूकधारी उनके बेटे को अगवा कर लिया है

तेल अवीव: इजरायल-हमास युद्ध आज 16वें दिन में प्रवेश कर गया। इस दौरान जंग में कई तरह की दिल को झकझोर देने वाली कहानियां अब सामने आ रही हैं। एक इजरायली शख्स जॉन पोलिन ने हमास हमले के दौरान खुद के साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया कि उन्होंने हमास हमले के दौरान अपने गंभीर रूप से घायल बेटे को बंदूकधारियों द्वारा ट्रक के पीछे धकेले जाने का वीडियो अनगिनत बार देखा है।

जॉन पोलिन ने कहा कि उनका 23 साल का बेटा सुकोट की छुट्टियों के आखिरी दिन में उनके साथ था और फिर दोस्तों के साथ एक संगीत समारोह में नृत्य करने के कुछ ही घंटों बाद सामने आया।

हर्श गोल्डबर्ग उन 200 से अधिक युवाओं में से एक है, जिन्हें हमास के बंदूकधारियों ने दक्षिणी इज़राइल में 7 अक्टूबर को शुरू हुई हमले के दौरान अपहरण कर लिया था। दोनों मुल्कों के बीच चल रहे इस युद्ध में अब तक 1,400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

पोलिन ने बताया कि उनका बेटा गोल्डबर्ग परिवार के साथ समय बिताने के बाद पोलिन नोवा म्यूज़िक फेस्टिवल में दोस्तों के साथ कैंपिंग करने गया। जहां से उसे हमास के बंदूकधारियों ने उसे गोली मारी और फिर अगवा कर लिया।

उन्होंने बताया कि बाद में ऑनलाइन पोस्ट किए गए फ़ुटेज में इज़राइली-अमेरिकी घायल लोगों को दिखाया गया था। यह एक ऐसा वीडियो है जिसमें कोई भी अपने प्रियजन का कभी नहीं देखना चाहेगा।"

उन्होंने कहा, "इसके बावजू मैंने उस वीडियो को दर्जनों बार देखा है, शायद सैकड़ों बार क्योंकि उन घायलों में मैं अपने बेटे को तलाश रहा था।"

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि उसके पास लड़ते रहने की शारीरिक और मानसिक शक्ति होगी।"

युद्ध के सोलह दिन बाद परिवार ने यरूशलेम संवाददाता सम्मेलन में उनकी रिहाई के लिए एक और अपील की। जिसमें पिता ने कहा कि मेरा बेटा घायल है और उसे संभवतः चिकित्सा उपचार की जरूरत है।

जेरूसलम के शारे जेडेक मेडिकल सेंटर में ऑर्थोपेडिक्स के निदेशक अमोस पेयर ने संवाददाताओं से कहा, "यह एक विकट स्थिति है, जिससे हर इजरायली जूझ रहा है।"

गोल्डबर्ग-पोलिन के परिवार ने कहा, "हम सिर्फ कार्रवाई चाहते हैं। हम अपने बेटे को वापस पाना चाहते हैं।"

मालूम हो कि हमास द्वारा इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमलों के मद्देनजर इज़रायली सेना ने गाजा के खिलाफ एक जबरदस्त बमबारी अभियान चलाया है, जिसमें 4,650 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं।

Web Title: Israel-Hamas War: Father appealed to Hamas for the release of his son, said- "Release him"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे