Israel-Hamas War: चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से जानलेवा हमला, घायल अधिकारी अस्पताल में भर्ती

By अंजली चौहान | Updated: October 13, 2023 15:54 IST2023-10-13T14:22:16+5:302023-10-13T15:54:37+5:30

इजराइल के विदेश मंत्रालय के शुक्रवार को बताया कि चीन में एक इजरायली राजनयिक को आतंकवादी हमले में चाकू मार दिया गया।

Israel-Hamas War Deadly knife attack on Israeli diplomat in China injured officer admitted to hospital | Israel-Hamas War: चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से जानलेवा हमला, घायल अधिकारी अस्पताल में भर्ती

फाइल फोटो

Israel-Hamas War: इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जारी खूनी जंग से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों देशों के बीच युद्ध असर दुनिया में देखने को मिल रहा है, जिसकी खबर चीन से आई है कि यहां इजरायली राजनयिक पर जानलेवा हमला हुआ है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ये पुष्टि कि की उनके राजनयिक पर चीन में चाकू से हमला हुआ है। इस हमले में अधिकारी घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि राजनयिक का अब एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच शुरू जंग के बीच, शुक्रवार को हमास ने क्रोध दिवस का आह्वान किया है। इसके जवाब में इजरायल ने दुनियाभर के इजरायली लोगों और यहूदियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। 

चीन और इजरायल के बीच संबंधों में आ सकती हैं दरार?

गौरतलब है कि इजरायली राजनयिक पर हमले ने इजरायल और चीन के बीच संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है। दरअसल, बीजिंग में इजरायल के दूत ने हाल के हमास हमलों की चीन द्वारा निंदा न करने पर निराशा व्यक्त की है। इजरायली सरकार मौजूदा संघर्ष पर चीन के रुख को लेकर अपनी चिंताओं को लेकर मुखर रही है।

इजराइल और हमास के बीच सप्ताह भर चले संघर्ष में 1,200 से अधिक इजराइली और 1,530 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि हजारों घायल हुए हैं और सैकड़ों हजारों विस्थापित हुए हैं।

इस बीच, इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि उग्रवादियों के हमलों के बाद इजराइल गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है।

इजराइल की सेना ने शुक्रवार को गाजा शहर के सभी नागरिकों, 10 लाख से अधिक लोगों को 24 घंटे के भीतर दक्षिण में स्थानांतरित होने का आह्वान किया। निकासी आदेश जारी होने से कुछ घंटे पहले, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा था, "अब युद्ध का समय है।"

Web Title: Israel-Hamas War Deadly knife attack on Israeli diplomat in China injured officer admitted to hospital

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे