Israel-Hamas war: युद्धविराम की समय सीमा समाप्त, इजरायल ने गाजा पर फिर शुरू की बमबारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2023 01:38 PM2023-12-01T13:38:41+5:302023-12-01T13:40:05+5:30

युद्धविराम के दौरान कुल 83 इजरायलियों को रिहा किया गया है । इनके अलावा 24 अन्य बंधकों - थाइलैंड के 23 और फिलीपीन के एक नागरिक को भी रिहा किया गया है। इजरायल ने कहा है कि उसके कम से कम 125 लोग अब भी हमास की कैद में हैं।

Israel Hamas war Ceasefire deadline ends Israel resumes bombing of Gaza | Israel-Hamas war: युद्धविराम की समय सीमा समाप्त, इजरायल ने गाजा पर फिर शुरू की बमबारी

इजरायल ने गाजा पर फिर शुरू की बमबारी

Highlights हमास के साथ युद्धविराम की समय सीमा समाप्तगाजा में हमास के ठिकानों पर लड़ाकू विमानों से हमले किए जा रहे हैंअस्थायी युद्धविराम शुक्रवार सुबह सात बजे समाप्त हो गया

Israel-Hamas war: इजरायल की सेना ने शुक्रवार को कहा कि हमास के साथ युद्धविराम की समय सीमा समाप्त होने के बाद गाजा में हमास के ठिकानों पर लड़ाकू विमानों से हमले किए जा रहे हैं।  हमास शासित गाजा पट्टी के गृह मंत्रालय ने भी बताया है कि दक्षिणी गाजा पर हवाई हमले किए जा रहे हैं।  गाजा पट्टी से आ रही तस्वीरों में क्षेत्र के ऊपर घना काला धुआं दिखाई दे रहा है। 

इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के बीच अस्थायी युद्धविराम शुक्रवार सुबह सात बजे समाप्त हो गया और इसके ठीक आधे घंटे बाद इजराइली सेना ने हमले की घोषणा की।  इससे पहले इजरायल ने हमास पर युद्धविराम की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और कहा था कि गाजा से इजरायल की ओर रॉकेट दागे गए थे। यह युद्धविराम एक सप्ताह पहले 24 नवंबर को शुरू हुआ था। 

शुरुआत में यह चार दिनों के लिए था और फिर कतर तथा मध्यस्थता में मदद करने वाले देश मिस्र की सहायता से इसे दो दिन के लिए तथा फिर एक दिन के लिए और बढ़ाया गया। 
सप्ताह भर के युद्धविराम में गाजा में हमास और अन्य समूहों ने 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया, जिनमें से अधिकतर इजरायली थे।  बदले में इजरायल की जेलों से 240 फलस्तीनियों को रिहा किया गया।  अभी तक अधिकतर महिलाओं और बच्चों को रिहा किया गया है लेकिन अब भी हमास के कब्जे में कुछ बंधक हैं। हमास का गाजा पर 16 वर्ष से शासन है और माना जा रहा है कि हमास शेष बंधकों खासतौर पर सैनिकों की रिहाई के लिए कड़ी शर्ते रख सकता है। 

गाजा में अब भी सौ से अधिक बंधक हैं जबकि शेष को रिहा कर दिया गया है। मध्यस्थता में अहम भूमिका निभाने वाले कतर तथा मिस्र ने युद्धविराम को दो और दिन बढ़ाने के प्रयास किए थे। इजरायल पर उसके मुख्य सहयोगी देश अमेरिका की ओर से इस बात का दबाव है कि जब वह हमास के खिलाफ हमले शुरू करे तो इस बात का ध्यान रखे कि इसमें आम नागरिक नहीं मारे जाएं। 

युद्धविराम के दौरान कुल 83 इजरायलियों को रिहा किया गया है । इनके अलावा 24 अन्य बंधकों - थाइलैंड के 23 और फिलीपीन के एक नागरिक को भी रिहा किया गया है। इजरायल ने कहा है कि उसके कम से कम 125 लोग अब भी हमास की कैद में हैं।

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Israel Hamas war Ceasefire deadline ends Israel resumes bombing of Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे